; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पीजीटी और लेक्चरर को मिलेगा समान कार्यभार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा स्कूल पीजीटी एसोसिएशन के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। शिक्षकों ने बताया कि अभी तक पीजीटी शिक्षकों को लेक्चरर के बराबर कार्यभार नहीं दिया जा रहा है,
जिसको लेकर उच्च अधिकारियों की ओर से भी पत्र जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य ने शिक्षकों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि शिक्षकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों ने बताया कि अब तक पीजीटी शिक्षकों को उनका एलटीसी नहीं मिल पाया है। शिक्षकों ने स्कूलों में पीजीटी के साथ कार्यभार को लेकर चल रही अनियमितताओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने मांग की है कि सभी पीजीटी को स्कूलों में लेक्चरर के बराबर कार्यभार दिया जाए। एलटीसी के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने एलटीसी देने के लिए बजट डिमांड निदेशालय को भेजने के बारे में आश्वासन दिया। शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा उनको मजबूरी में प्रदर्शन के लिए मजबूर होना होगा। इस मौके पर अजय ¨सह, सुशील कुमार, अलीशेर, र¨वद्र, ओमबीर यादव, इंदजीत ¨सह, रामशरण सैनी, बारूराम, रितेश आदि उपस्थित रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();