चंडीगढ़ के 110 सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स को यूटी प्रशासन ने वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में कार्यरत 300 से अधिक गेस्ट टीचर्स के वेतन में 2000 से 2400 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है।
शिक्षा सचिव सर्वजीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गेस्ट टीचर्स, सरकारी स्कूलों के कांट्रेक्ट और एसएसए टीचर्स लंबे समय से बराबर वेतन की मांग कर रहे थे। यूटी प्रशासन की ओर से जारी चिट्ठी में जेबीटी, टीजीटी और लेक्चरर सभी के वेतन में बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई 2015 से लागू होगा। गेस्ट टीचर्स को अगले महीने एरियर भी मिल जाएगा। जेबीटी शिक्षकों को महीने में अधिकतम 169, टीजीटी को 156 और लेक्चरर को 130 पीरियड लेने की अनुमति होगी। लेक्चरर का प्रति पीरियड वेतन 325 से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया गया है।
ये हुई है बढ़ोतरी
जेबीटी--33700--35700
टीजीटी--38200--40400
लेक्चरर--42000--44400
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
शिक्षा सचिव सर्वजीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गेस्ट टीचर्स, सरकारी स्कूलों के कांट्रेक्ट और एसएसए टीचर्स लंबे समय से बराबर वेतन की मांग कर रहे थे। यूटी प्रशासन की ओर से जारी चिट्ठी में जेबीटी, टीजीटी और लेक्चरर सभी के वेतन में बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई 2015 से लागू होगा। गेस्ट टीचर्स को अगले महीने एरियर भी मिल जाएगा। जेबीटी शिक्षकों को महीने में अधिकतम 169, टीजीटी को 156 और लेक्चरर को 130 पीरियड लेने की अनुमति होगी। लेक्चरर का प्रति पीरियड वेतन 325 से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया गया है।
ये हुई है बढ़ोतरी
जेबीटी--33700--35700
टीजीटी--38200--40400
लेक्चरर--42000--44400
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC