; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

खुशखबरीः 134ए के तहत दाखिले का रास्ता साफ, सरकार का बड़ा ऐलान

हरियाणा के निजी स्कूलों में गरीब मेधावी बच्चों को 134ए के तहत दाखिले मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाले प्रतिपूर्ति राशि (रिम्बर्समेंट) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। साथ ही निजी स्कूलों को दी जा रही अस्थायी मान्यता को भी एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। अलग-अलग कक्षाओं के लिए निर्धारित राशियां विद्यार्थियों के खाते में सीधे भेजी जाएंगी।

वीरवार को हरियाणा निवास में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व आला अधिकारियों के साथ निजी स्कूल संचालकों की हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि 134 ए के तहत दूसरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में दाखिला देने पर 300 रुपये, जबकि शहरी क्षेत्र में प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह 500 रुपये का निजी स्कूलों को रिम्बर्समेंट दिया जाएगा। इसी तर्ज पर छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के ग्रामीण क्षेत्र के लिए 500 जबकि शहरी विद्यार्थियों के लिए 700 रुपये दिए जाएंगे।

यह राशि शिक्षा विभाग की ओर से सीधे विद्यार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। शर्मा ने बताया कि जिन स्कूलों को पहले से अस्थाई मान्यता मिली हुई है, उनकी मान्यता का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक समन्वय समिति भी बनाई गई है। इसमें अधिकारियों के अलावा प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को भी शामिल किया गया है, जिसकी हर माह कम से कम एक बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी व निजी स्कूलों के प्रबंधन के सदस्य भी शामिल हुए।

प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित न हुई तो रविवार को करेंगे पीएम हाऊस कूच
अभिभावकों ने हरियाणा अभिभावक मंच ने भी एलान किया है कि यदि रविवार से पहले 134-ए के तहत दाखिले के लिए आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की जाती है तो रविवार को सैकड़ों की संख्या में मंच के सदस्य पीएम आवास पहुंचेंगे। मंच के प्रधान राकेश वर्मा ने कहा कि कई बार इस सिलसिले में मांग की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई में हो रही देरी से विद्यार्थियों का भविष्य खराब होने को लेकर अभिभावकों की परेशानी बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले ही प्रदेश के आठ जिलों में अनशन पर मंच के सदस्य बैठे हैं।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();