; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

14 सरकारी स्कूल जीरो पर आउट

शिक्षा विभाग प्रदेश में शिक्षा सुधार के चाहे बड़े-बड़े दावे कर रहा है, लेकिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों का जीरो परिणाम अभी भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। रविवार को घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी प्रदेश के 14 सरकारी स्कूलों और 3 एडिड स्कूलों में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। इन स्कूलों का रिजल्ट शून्य रहा।
विभाग के लिए इतनी राहत जरूर है कि अब की बार 30 ऐसे सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत भी रहा है।
सरकारी स्कूल: जीरो परीक्षा परिणाम के मामले में भिवानी अव्वल रहा है। यहां कुल 5 सरकारी स्कूलों का परिणाम जीरो रहा। भिवानी जिला के राजकीय हाई स्कूल घसौला, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेतमपुरा, राजकीय हाई स्कूल जताई, राजकीय हाई स्कूल नांगल तथा राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल गागड़वास का परीक्षा परिणाम जीरो रहा है। इसके अलावा फरीदाबाद के राजकीय हाई स्कूल धाईकोला,जींद के राजकीय हाई स्कूल मंडीकलां तथा राजकीय हाई स्कूल कुचराणाकलां, करनाल के राजकीय हाई स्कूल बालू तथा राजकीय हाई स्कूल जाभाला व राजकीय हाई स्कूल शेखपुरा मनचुरी, पानीपत के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुलकाना, रोहतक के राजकीय हाई स्कूल गढ़ी बलब तथा राजकीय हाई स्कूल गुही में एक भी बच्चा पास नहीं हुआ।
एडिड स्कूल सिरसा जिला के एसजीजीएस खालसा हाई स्कूल, अम्बाला के खालसा हाई स्कूल कोर्ट रोड अम्बाला शहर और झज्जर के वैश्य हाई स्कूल मंडी बहादुरगढ़ का परिणाम भी जीरो रहा। यूं भी अब की बार फिर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 42.25 प्रतिशत छात्र पास हो पाए। 13 जिलों में तो आधे ज्यादा छात्र-छात्राएं फेल हो गए। कुल परीक्षा परिणाम भी निराशाजनक ही रहा। गत वर्ष 45 प्रतिशत के मुकाबले केवल 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई तथा अब की परीक्षा परिणाम 48 प्रतिशत तक पहुंच पाया है।

इन स्कूलों ने दिखाया दम
100 प्रतिशत परिणाम के मामले में भी भिवानी अव्वल रहा। भिवानी में कुल 10 सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इनमें राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भारीवास, शहीद सुरेश कुमार हाई स्कूल चरखी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवसर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोहका मौजी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोलागढ़, सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल बोर्ड कैंपस, राजकीय हाई स्कूल लाड, राजकीय कन्या हाई स्कूल मिरान, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपगढ़, राजकीय हाई स्कूल रामलवास का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। गुड़गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनकरोला, हिसार के राजकीय हाई स्कूल हसनगढ़, राजकीय कन्या हाई स्कूल बाण्डाहेड़ी, ङाज्जर जिला के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहाजगढ़, शहीद श्याम सिंह राजकीय हाई स्कूल नीलाउथी का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार पानीपत के राजकीय अन्ध संस्थान पानीपत, रेवाड़ी जिला के राजकीय हाई स्कूल सुधराना, राजकीय कन्या हाई स्कूल बाबा, रोहतक जिला के राजकीय हाई स्कूल नौनोंद, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूडक़ी, सोनीपत के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुटाना, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमासपुर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटिंडू का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सोनीपत के ही राजकीय हाई स्कूल पहलादपुर किरोली, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिलाना, राजकीय हाई स्कूल मसंद, राजकीय हाई स्कूल निरजापुर खेड़ी, राजकीय हाई स्कूल गढ़ी सिसाना का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है।
क्या कहते हैं शिक्षाविद
शिक्षाविद दयानंद जांगड़ा का कहना है कि जब तक प्रदेश के स्कूलों में अध्यापकों के तबादलों व नियुक्तियों के मामले में राजनीतिक हस्क्षेप समाप्त नहीं होगा तब तक प्रदेश में शिक्षा में सुधार नहीं हो सकता है। उन्होंने साथ ही सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के अभाव की बात कही।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();