; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

समर कैंप : शिक्षा विभाग बच्चों को घुमाएगा हिल्स स्टेशन

समर कैंप : शिक्षा विभाग बच्चों को घुमाएगा हिल्स स्टेशन
बराड़ा : सरकारी स्कूलों में पढ़नेे वाले बच्चे जून माह की छुट्टियों में समर कैंप में मनाली, डलहौजी जैसे पहाड़ी इलाकों में घूमने का लुत्फ उठाएंगे। बच्चों को इस समर एंडवेंचर कैंप में भेजने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कैंप में नौवीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले कई स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे।
कैंप में वह बच्चे भाग लेंगे, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट हासिल की है, या कक्षा में प्रथम स्थान पाया है। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद आदि गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे भी इस कैंप में एंज्वाय कर सकेंगें। इसके लिए पहले मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट दिखाना होगा। सभी शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। अगर कोई बच्चा पहले इस कैंप में भाग ले चुका है तो वह दोबारा से इस कैंप में नहीं जा सकता। इस बार इस कैंप में प्रदेश भर से लगभग 2100 बच्चे भाग लेंगे।
कैंप में होगी यह गतिविधियां :
शिक्षा विभाग द्वारा लगाए जा रहे इस कैंप में पहाड़ पर चढ़ना, नदी पार करना, रूरल गेम, राइफल शूटिंग, बेसिक ऑफ माउंटेनिंग, ग्रुप डिस्कशन आदि अंकों गतिविधियां इन कैंप में करवाई जाएंगी।
पांच बैच में आयोजित होगा कैंप :
इस कैंप में पांच बैच बनाए गए हैं। प्रति बैच को पांच दिन तक कैंप में रखा जाएगा। पहला बैच 2 से 6 जून तक होगा। दूसरा बैच 8 से 12 जून तक होगा। तीसरा बैच 14 से 18 जून तक चलेगा। चौथा बैच 20 से 24 जून तक चलेगा। पांचवां अंतिम बैच 26 से 30 जून तक चलेगा।
अब तक 5224 बच्चे ले चुके है कैंप में भाग :
वर्ष2011 से विभाग एंडवेंचर कैंप हर साल लगाता रहा है। अब तक के एंडवेंचर कैंपों में कुल 5224 बच्चे भाग ले चुके हैं। इन कैंपों में जहां वर्ष 2011 में 483 बच्चों ने भाग लिया तो वहीं 2012 में 739 बच्चों ने, वर्ष 2013 में 103 बच्चों ने, वर्ष 2014 में 1379 बच्चों ने, वर्ष 2015 में 2520 बच्चों ने भाग लिया।
"इस प्रकार की क्रियाओं के द्वारा बच्चों में उनके सर्वांगीण विकास के लिए अवसर मिलता है। यह गतिविधियां केवल मस्ती और मनोरंजन के लिए नहीं है, यह भी शिक्षा का एक अभिन्न हिस्सा है। इन गतिविधियों के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास किया जा सकता है।"-- रामकुमार,कार्यक्रम अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग पंचकूला, हरियाणा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();