; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हरियाणा शिक्षा बोर्ड: बारहवीं की परीक्षा में फिसड्डी रहा अपना जिला

 जागरण संवाददाता, फरीदाबाद
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के लाख दावों के बावजूद इस बार फरीदाबाद की स्थिति पहले से भी ज्यादा खराब रही। जिले में 12 हजार में से मात्र 5 हजार परीक्षार्थी हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में फरीदाबाद प्रदेश भर में 21वें स्थान पर रहा।
जबकि पिछली वर्ष फरीदाबाद का 19वां स्थान था।
बुधवार को परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्सुकता नजर आई। विद्यार्थी सुबह से ही हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर नजर जमाए रहे। दोपहर एक बजे के करीब बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिले का परीक्षा परिणाम देखकर शिक्षा विभाग अधिकारियों के चेहरे पर निराशा छा गई। वहीं उन शिक्षकों के चेहरे भी लटक गए, जिन्होंने बेहतर परिणाम की उम्मीद लगाई थी।

मात्र पांच हजार विद्यार्थी हुए पास
पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम तीन प्रतिशत नीचे रहा। इस बार जिले का परिणाम 43.91 प्रतिशत रहा है। पिछले साल 46.04 प्रतिशत था। पिछले वर्ष प्रदेश भर में फरीदाबाद का 19वां स्थान था। लेकिन इस बार खराब परिणामों के चलते जिला तीन पायदान नीचे खिसककर 21वें नंबर पर रहा।
बारहवीं की परीक्षा 12,717 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से केवल 5584 बच्चे ही पास हो पाए हैं। फरीदाबाद से बेहतर परीक्षा परिणाम पलवल जिले का रहा। पलवल का रिजल्ट 56.73 प्रतिशत रहा। जो पिछले साल की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत बेहतर रहा।
शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग पर उठाई अंगुली
खराब परीक्षा परिणाम को लेकर बुधवार को आरोप लगने शुरू हो गए। शिक्षक संघ ने खराब परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग पर अंगुली उठाई है। राजकीय शिक्षक संघ के जिला प्रधान चतर ¨सह ने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण फरीदाबाद का परीक्षा परिणाम खराब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में स्टाफ की कमी है, शिक्षकों से पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे काम भी कराए जाते हैं, जिससे कक्षाएं प्रभावित होती हैं। ऐसे में खराब परीक्षा परिणाम का दोष शिक्षकों पर नहीं देना चाहिए। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से खराब परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
फरीदाबाद जिले का परीक्षा परिणाम काफी निराशाजनक रहा है। खराब बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर जो भी दोषी है उन पर इस बार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ. रमेश चंद्र शर्मा, उपजिला शिक्षा अधिकारी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();