; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों के तलाबले पर लगा प्रतिबंध

संवाद सहयोगी, तावडू: प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही अंतर जिला तबादला की काउंस¨लग पर भी प्रदेश सरकार ने रोक लगा दी है। इसके साथ-साथ 15 अप्रैल के बाद हुए सभी स्थानांतरण पर भी सरकार ने रोक लगा दी है। उक्त जानकारी नूंह के उप प्रधान मास्टर फूल कुमार यादव एवं खंड प्रधान अजीत यादव ने संयुक्त रूप से दी।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा निदेशक के साथ हुई बैठक में निर्णय लेते हुए कहा कि 15 अप्रैल के बाद हुए सभी स्थानांतरणों पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अंतर जिला स्थानांतरण में जो स्टेशन अध्यापकों को आवंटित हुए थे उस लिस्ट को भी निरस्त कर वापस भेज दिया गया है। सभी अध्यापकों को समायोजन करने के लिए नया फार्मूला आ सकता है। जिससे स्थानांतरण की नई पॉलिसी के अंतर्गत ही सभी अध्यापकों से जोन पसंद करने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार स्थानांतरण नीति को लेकर प्रदेश सरकार का कोई स्थाई निर्णय नहीं है। जिस कारण समस्त अध्यापक वर्ग में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जहां शिक्षक संघ हमेशा सामान्य स्थानांतरण नीति व आवेदन पर इच्छुक अध्यापकों के स्थानांतरण के पक्ष में रहा है। वहीं आए दिन शिक्षा क्षेत्र में कोई न कोई नई टिप्पणी देकर शिक्षक वर्ग को बच्चों की पढ़ाई से दूर रखने का षडयंत्र रचा जा रहा है। अध्यापक वर्ग में आए दिन तब्दील होती शिक्षा नीति को लेकर भारी रोष व्याप्त है। फूल कुमार यादव ने बताया कि चार मई को पंचकुला स्थित शिक्षा निदेशालय पर होने वाले मास डेपुटेशन पर मेवात से भी अध्यापक हिस्सा लेकर पहले की बैठकों में बनी सहमतियों पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी मांगेंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();