Facebook

Govt Jobs India - Alerts

छुट्टियां खत्म होने पर 28 जून से शुरू होंगे प्राथमिक एग्जाम

ग्रीष्मकालीन अवकाश का आनंद ले रहे विद्यार्थियों को छुट्टियों में अपनी पढ़ाई का भी ध्यान भी रखना चाहिए, क्योंकि छुट्टियां खत्म होने के साथ ही उन्हें एग्जाम का सामना भी करना होगा। 
शिक्षा विभाग द्वारा किए समय पर किताबें नहीं पहुंचने के कारण रद्द किए गए एग्जाम के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अंतर्गत परीक्षा 28 जून से चार जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस संदर्भ में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से स्थानीय स्तर के लिए पत्र भी जारी हो चुका है। एग्जाम शेड्यूल को सभी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूल हेड तक पहुंचा दिया गया है। एग्जाम शेड्यूल कक्षा पहली से कक्षा सातवीं तक के लिए है। 

{क्लास पहली : 30जूनइंग्लिश, 1 जुलाई हिंदी, 2 जुलाई मैथ। 

दूसरीक्लास : 30जूनइंग्लिश, 1 जुलाई हिंदी, 2 जुलाई मैथ। 

तीसरीक्लास : 29जूनइंग्लिश, 30 जून को हिंदी, 1 जुलाई मैथ, 2 जुलाई ईवीएस। 

{चौथीक्लास : 29जूनइंग्लिश, 30 जून हिंदी, 1 जुलाई मैथ, 2 जुलाई ईवीएस। 

{पांचवींक्लास : 29जूनइंग्लिश, 30 जून हिंदी, 1 जुलाई मैथ, 2 जुलाई ईवीएस। 

{छठीक्लास : 28जूनहिंदी, 29 जून मैथ, 30 जून इंग्लिश, 1 जुलाई हाफ डे से पहले संस्कृत/उर्दू/पंजाबी और हाफ डे के बाद ड्राइंग/म्यूजिक/ होम साइंस/एग्रीकल्चर, 2 जुलाई साइंस, 4 जुलाई सोशल साइंस। 

{सातवींक्लास : 28जूनसोशल साइंस, 29 जून हिंदी, 30 जून हाफ डे से पहले संस्कृत/उर्दू/पंजाबी, हाफ डे के बाद ड्राइंग/म्यूजिक/ होम साइंस/ एग्रीकल्चर, 1 जुलाई साइंस, 2 को इंग्लिश 4 को मैथ्स। 

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();