; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एचटेट केंद्र में चार चीजें ही ले जा सकेंगे

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी केवल चार चीजें प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, फोटो, काला नीला पैन लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों किसी प्रकार की वस्तु केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे। वहीं परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारी शिक्षक अपनी ड्यूटियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं।यह बात उपायुक्त निखिल गजराज ने 18 जून को होने वाली पात्रता परीक्षा की तैयारियों को अधिकारियों शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जिले में स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जहां एक ओर इस परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट बाद किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर तैनात अधिकारी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाने से पूर्व उनकी पूरी तरह से तलाशी लें, ताकि वे लोग अपने साथ किसी प्रकार की अवांछनीय सामग्री ले जा सकें। सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। बैठक में एसडीएम हिसार अशोक कुमार बंसल, नगराधीश सरजीत नैन, जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सहरावत सहित परीक्षा से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन अथवा इससे जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। क्योंकि जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर होने की वजह से मोबाइल फोन काम नहीं करेंगे। इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर लैंडलाइन नंबर की सुविधा होगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();