; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एचटेट लेवल-3 के लिए परीक्षा 18 को, 18 जिलों में बने परीक्षा केंद्र

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-थ्री की 18 जून को होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की घोषणा। हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और नागरिक प्रशासन को 18 जून को प्रदेश में होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-थ्री के सफल संचालन के लिए फुल प्रूफ इंजजाम करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए 414 ऑफलाइन, जबकि 53 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मुख्य सचिव परीक्षा के संचालन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस उप-अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस उप-अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान कोई बाहरी व्यवधान न हो और परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग न हो। परीक्षा केंद्रों के ईर्द-गिर्द के क्षेत्रों में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लगाई जाए।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज ने कहा कि बोर्ड ने एचटेट लेवल-थ्री परीक्षा के सफल संचालन के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि मेवात, सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर सभी जिलों में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का न हो इस्तेमाल
-सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे
-दर्ज होगी बायोमैट्रिक उपस्थिति
-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची होगी तैयार
-स्कूल शिक्षा बोर्ड के उड़न दस्ते के अलावा उपायुक्त भी उड़नदस्तों का गठन करेंगे

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();