जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : हरियाणा पात्रता परीक्षा (एचटेट) देने वाले परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए उन्हें हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए रोल नंबर और जन्म तिथि को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए गए ¨लक पर डालना होगा। 18 जून एचटेट लेवल तीन की परीक्षा होगी।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्देश आते ही शिक्षा विभाग भी तैयारी में जुट गया है। जिले में परीक्षा को लेकर 20 सेंटर बनाए गए हैं। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से अभी सेंटर की सूची जारी नहीं की गई है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का जो भी फोटो लगा होगा, उसे किसी भी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना होगा। अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड सत्यापित नहीं पाया गया, उसको परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
-----------
एचटेट परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जिले में 20 सेंटर बनाए गए हैं। सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की पूरी तैयारी की जा रही है। - डॉ. मनोज कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC