जागरण संवाददाता झज्जर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सीबीएसई ने पिछले दिनों बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद छात्रों ने अगली कक्षा में प्रवेश के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय की तरफ से विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार से शुरू की जा रही है।
जिले में जिले में करीब दस राजकीय महाविद्यालय हैं। इनमें आवेदन के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सभी कालेजों में विभिन्न कोर्सो के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित की हुई हैं।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा नए सत्र के लिए एडमिशन की ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की घोषणा की गई। विद्यार्थी कॉलेज में एडमिशन के लिए 5 जून रविवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म रविवार 5 जून से 26 जून तक भरे जाने हैं। शहर के महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन फार्म 7 जून से देने शुरु किए जाएंगें। महाविद्यालय में विद्यार्थी आवेदन फार्म से ऑनलाइन एडमिशन के आवेदन कर सकते हैं। अकेले झज्जर शहर में तीन कालेज हैं। इनमें एक सरकारी व दो प्राइवेट कालेज हैं। इनमें राजकीय नेहरू महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय व इंदिरा प्रियदर्शिनी महा विद्यालय शामिल हैं।
डिग्री कॉलेजों में स्टाफ की कमी
जिले में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दस सरकारी कालेज हैं। जबकि सरकारी कालेजों में सरकार की तरफ से निर्धारित किए गए पदों के अनुसार प्राध्यापक भी नहीं है। काफी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं। झज्जर, दुजाना, बादली, छारा, दुबलधन, बिरोहड़, बहु, बहादुरगढ़, मातनहेल, जसौर खेड़ी के कालेजों में भी पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को लेकर समय-समय पर शिक्षा विभाग को स्टेटमेंट भेजी जाती है।
ये रहेगा शेडयूल
पांच जून से 26 जून तक आन लाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। जबकि विद्यार्थी 30 जून तक आफ लाइन आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए पहली कट आफ लिस्ट 5 जुलाई को लगाई जाएगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा। दूसरी दूसरी लिस्ट 9 जुलाई और अंतिम व तीसरी कट आफ लिस्ट 13 जुलाई को लगाई जाएगी। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 8 जुलाई से मेरिट लिस्ट लगाई जाएंगी। महाविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर 16 जुलाई से कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।
अग्रसेन कालेज में सीटें
अग्रसेन महिला महाविद्यालय में बीए के लिए 300 सीटें, बीकॉम के लिए 160 सीटें, एम कॉम के लिए 90 सीटें, एमए इंगलिश के लिए 30 सीटें और बीसीए के लिए 60 सीटें उपलब्ध हैं। प्रथम वर्ष की छात्राओं को पिछली कक्षा में आए अंकों की मेरिट के आधार पर ही महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।
वर्जन
महाविद्यालय में नए सत्र के एडमिशन के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 7 जून से बच्चों को आवेदन फार्म भी देना शुरू कर दिया जाएगा। जो छात्राएं पहले से ही महाविद्यालय में पढ़ती हैं उन्हें यूनिवर्सिटी के नियमानुसार अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
-डा. साधना गुप्ता, प्राचार्या, महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय, झज्जर।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC