Facebook

Govt Jobs India - Alerts

HTET Exam : कड़े पहरे में होगी एचटेट

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : विधानसभा व लोकसभा की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा कड़े प्रबंध होंगे। 18 जून को होने वाली एचटेट परीक्षा के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 6802 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें तीन ऑनलाइन व 19 ऑफलाइन परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 10 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, जबकि हरियाणा बोर्ड, उपायुक्त एवं शिक्षा विभाग की तरफ से उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करेंगे।
उपायुक्त राज नारायण कौशिक ने एचटेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र में अगर किसी शिक्षक का रिश्तेदार परीक्षा दे रहा है तो उस परीक्षा केंद्र में उस शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। यदि कोई ऐसा मामला सामने आया तो सीधी एफआइआर दर्ज होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू रहेगी।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 (पीजीटी)-2016 के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर व बायोमेट्रिक्स मशीन लगाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी को पेपर शुरू होने से 10 मिनट पहले तक जाने की अनुमति होगी।
एसडीएम सतबीर कुंडू ने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा नियमों की पालना करेंगे, यदि कोई उल्लंघना करते पाया गया तो उसके खिलाफ काईवाई अमल में लाई जाएगी।
यह होंगे सुरक्षा के इंतजाम

पुलिस अधीक्षक सिमरदीप ¨सह ने कहा कि विस व लोकसभा चुनावों की तरह परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पहरा होगा। परीक्षा केंद्र की चाहरदीवारी के अंदर किसी को भी वाहनों को पार्किंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा केंद्रों को सील कर दिया जाएगा। शहर में सुरक्षा की कमान डीएसपी नूपुर बिश्रोई और शाहबाद में डीएसपी गुरमेल ¨सह के हाथों में होगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();