महेंद्रगढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महेंद्रगढ़
ने पीजी कक्षाओं की प्रथम कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। प्रथम कट ऑफ लिस्ट
में तीनों पीजी कक्षाओं की कट ऑफ 71 प्रतिशत से ऊपर रही है। सबसे अधिक
मारामारी भूगोल विषय में रही। भूगोल विषय में लगभग 360 विद्यार्थियों ने
आवेदन किया था जिनमें से 40 बच्चों की मेरिट सूची जारी की है जबकि सीटें भी
भूगोल में 40 ही है। भूगोल की कट ऑफ ऑल इंडिया जरनल में सबसे अधिक 79.84
प्रतिशत रही। जबकि अंग्रेजी एवं एमकॉम की राह भी आसान नहीं रही। अंग्रेजी
में 74.99 तथा एमकॉम में 71.45 प्रतिशत रही। यह लिस्ट 29 जुलाई को जारी
होनी थी लेकिन कमीश्नर के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को 4 बजे ही जारी कर
दी गई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की लिस्ट जारी नहीं हुई उनकी लिस्ट
शुक्रवार को सुबह 9 बजे जारी होने की संभावना है।
आज से कांउसिलिंग शुरू
शुक्रवार को कॉलेज के पीजी कक्षा के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। यह काउंसिलिंग 1 अगस्त तक चलेगी और इसके बाद 2 अगस्त को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। उनकी काउसिलिंग 3 अगस्त तक चलेगी। सीट शेष रहने पर तीसरी एवं अंतिम कट ऑफ लिस्ट 4 अगस्त को जारी की जाएगी। काउसिलिंग के दौरान छात्राओं को अपने सभी ओरिजनल शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र आदि साथ ले जाना होगा। उसके बाद कॉलेज की ओर से चालान जरनेट किया जाएगा जिससे पटियाला बैंक मेें जमा करवना होगा और उसकी रसीद वापस कॉलेज में जमा करवा दी जाएगी।
एडमिशन से पहले ही कक्षाएं होंगी शुरू
उच्चत्तर शिक्षा विभाग को पीजी कक्षाओं के काउसिलिंग के शेड्यूल की जानकारी है या नहीं। विभाग ने काउसिलिंग खत्म होने से पूर्व ही कक्षाओं के लगने की तारीख घोषित कर दी। प्रथम कट ऑफ लिस्ट की काउसिलिंग का अंतिम दिन 1 अगस्त है और 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जबकि इसके बाद 2 अगस्त व 4 अगस्त को दो काउसिलिंग और बाकी रह जाएगी उससे पहले ही कक्षाएं भी शुरू करवा दी जाएंगी। इस बार पहले ही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा यूूजी का फाइनल वर्ष का परीक्षा परिणाम पहले ही देरी से घोषित किया गया। अब काउसिलिंग से पहले ही कक्षाएं शुरू हो जाना निश्चित रूप से विद्यार्थियों की कुछ दिन पढ़ाई बाधित रहेगी।
राजकीय स्नातकोत्तर महिला कॉलेज:
एम.ए अंग्रेजी
कैटेगरी अंक प्रतिशत में
ऑल इंडिया जरनल 74.99
हरियाणा जरनल 69.20
बीसीबी 68.20
एससी 59.87
बीसीए 63.37
ईबीसी 62.59
पीएच 64.53
---------------------------------------------------------------------
एम.ए भूगोल
कैटेगरी अंक प्रतिशत में
ऑल इंडिया जरनल 79.84
हरियाणा जरनल 75.22
बीसीबी 73.90
एससी 68.80
बीसीए 68.25
ईबीसी 68.99
पीएच 71.02
---------------------------------------------------------------------
एम.कॉम
कैटेगरी अंक प्रतिशत में
ऑल इंडिया जरनल 71.45
हरियाणा जरनल 64.92
बीसीबी 64.08
एससी 55.53
बीसीए 59.61
ईबीसी 60.50
पीएच 49.67
----------------------------------------------
वर्जन:
इस संबंध में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. आर.सी.यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके पास चंडीगढ़ से कमीश्नर की मेल आ चुकी थी। उनके आदेशानुसार आज 4 बजे लिस्ट जारी कर दी गई है। शुक्रवार से काऊंसलिंग शुरू हो जाएगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
शुक्रवार को कॉलेज के पीजी कक्षा के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। यह काउंसिलिंग 1 अगस्त तक चलेगी और इसके बाद 2 अगस्त को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। उनकी काउसिलिंग 3 अगस्त तक चलेगी। सीट शेष रहने पर तीसरी एवं अंतिम कट ऑफ लिस्ट 4 अगस्त को जारी की जाएगी। काउसिलिंग के दौरान छात्राओं को अपने सभी ओरिजनल शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र आदि साथ ले जाना होगा। उसके बाद कॉलेज की ओर से चालान जरनेट किया जाएगा जिससे पटियाला बैंक मेें जमा करवना होगा और उसकी रसीद वापस कॉलेज में जमा करवा दी जाएगी।
एडमिशन से पहले ही कक्षाएं होंगी शुरू
उच्चत्तर शिक्षा विभाग को पीजी कक्षाओं के काउसिलिंग के शेड्यूल की जानकारी है या नहीं। विभाग ने काउसिलिंग खत्म होने से पूर्व ही कक्षाओं के लगने की तारीख घोषित कर दी। प्रथम कट ऑफ लिस्ट की काउसिलिंग का अंतिम दिन 1 अगस्त है और 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जबकि इसके बाद 2 अगस्त व 4 अगस्त को दो काउसिलिंग और बाकी रह जाएगी उससे पहले ही कक्षाएं भी शुरू करवा दी जाएंगी। इस बार पहले ही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा यूूजी का फाइनल वर्ष का परीक्षा परिणाम पहले ही देरी से घोषित किया गया। अब काउसिलिंग से पहले ही कक्षाएं शुरू हो जाना निश्चित रूप से विद्यार्थियों की कुछ दिन पढ़ाई बाधित रहेगी।
राजकीय स्नातकोत्तर महिला कॉलेज:
एम.ए अंग्रेजी
कैटेगरी अंक प्रतिशत में
ऑल इंडिया जरनल 74.99
हरियाणा जरनल 69.20
बीसीबी 68.20
एससी 59.87
बीसीए 63.37
ईबीसी 62.59
पीएच 64.53
---------------------------------------------------------------------
एम.ए भूगोल
कैटेगरी अंक प्रतिशत में
ऑल इंडिया जरनल 79.84
हरियाणा जरनल 75.22
बीसीबी 73.90
एससी 68.80
बीसीए 68.25
ईबीसी 68.99
पीएच 71.02
---------------------------------------------------------------------
एम.कॉम
कैटेगरी अंक प्रतिशत में
ऑल इंडिया जरनल 71.45
हरियाणा जरनल 64.92
बीसीबी 64.08
एससी 55.53
बीसीए 59.61
ईबीसी 60.50
पीएच 49.67
----------------------------------------------
वर्जन:
इस संबंध में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. आर.सी.यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके पास चंडीगढ़ से कमीश्नर की मेल आ चुकी थी। उनके आदेशानुसार आज 4 बजे लिस्ट जारी कर दी गई है। शुक्रवार से काऊंसलिंग शुरू हो जाएगी।