जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : एसपीजी युवा क्लब साहूवास के सदस्यों ने पिछले दिनों हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। क्लब सदस्यों का कहना है कि परीक्षा के दौरान कुछ प्रश्नों के उत्तर के लिए दिए गए विकल्प गलत दिए गए है।
विद्यार्थी प्रदीप, अमन, नवीन, प्रवीण, राहुल, साहिल, देशराज, प्रवेश, भीम सिंह ने बताया कि गत दिनों अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल थ्री का आयोजन सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था। इसमें उन्होंने राजनीति शास्त्र विषय के तहत आवेदन कर परीक्षा दी थी। यह बहुविकल्पीय परीक्षा थी। जिसमें प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के रूप में चार विकल्प दिये गये थे। लेकिन जब उन्होंने प्रश्न पत्र का अवलोकन किया तो पाया कि प्रश्न पत्र के सैट ए के चार प्रश्न क्रमश: 94, 116, 139 व 144 नम्बर के उत्तर के लिए दिए गए विकल्प गलत थे। सभी उत्तर गलत होने की स्थिति में विद्यार्थियों का जवाब किसी हालत में सही नहीं हो सकता। विद्यार्थियों ने कहा कि पेपर सेटिंग में गलती का खामियाजा विद्यार्थी भुगतने को मजबूर हैं। विद्यार्थियों ने इन चारों प्रश्नों के अंक दिये जाने की माग की है।Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC