; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पीके दास ने कम्प्यूटर पर क्लिक कर 27103 जेबीटी हेड टीचर्स को अलॉट किए उनके मनपसंद स्टेशन

हरियाणास्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के दास ने शुक्रवार को कंप्यूटर के माउस से एक क्लिक द्वारा 27103 जे.बी.टी एवं हेड टीचर्स को उनके मनपसंद स्टेशन अलॉट कर दिए। इससे पहले मेवात से अंतरजिला तबादला करवाने वाले 1512 जे.बी.टी को भी शुक्रवार को पोस्टिंग स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं।
नई अध्यापक स्थानातंरण नीति-2016 के तहत दास ने शुक्रवार को बाद दोपहर कई अध्यापक संगठनों अधिकारियों की मौजूदगी में पंचकूला के शिक्षा सदन में एक साथ 24728 जे.बी.टी तथा 2375 हेड टीचर्स के ऑनलाइन तबादले किए। इस अवसर पर तबादले की प्रक्रिया के बाद पीके दास ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जे.बी.टी अध्यापकों से नई अध्यापक स्थानांतरण नीति-2016 के तहत आवेदन आमंत्रित किए थे। करीब एक हजार जे.बी.टी अध्यापकों ने कल रात 12 बजे तक अपनी सर्विस प्रोफाइल को पूरा नहीं किया था और 1078 जेबीटी अध्यापकों ने अपना विकल्प नहीं भरा था। उन्होंने कहा कि अगर किसी अध्यापक ने नई नीति के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन किया था और अब उसको तबादला में कोई नियम विरुद्ध कार्रवाई का सामना करना पड़ा है तो वह विभाग के सुगम पोर्टल पर अपनी शिकायत भेज सकता है।

इस मनपसंद के स्टेशन अलॉटमेंट की प्रक्रिया के दौरान निदेशक आरएस खर्ब, उपनिदेशक विरेंद्र दहिया, हरियाणा राजकीय अध्यापक संग-70 के प्रधान प्रदीप सरीन, उप प्रधान विक्रम भट्टी, कुलभूषण शर्मा तथा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, संगठन सचिव जितेन्द्र कुंडू, प्रेस सचिव हरप्रीत, तरुण सिहाग समेत अन्य कई संगठनों के पदाधिकारी सदस्य मौके पर मौजूद रहे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();