Facebook

Govt Jobs India - Alerts

कक्षाओं में नहीं लौटे अध्यापक, तो ग्रामीणों ने लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, कलानौर : कस्बे के गांव खेरडी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लड़कियों व उनके परिजनों द्वारा भले ही अपनी गलतफहमी में अध्यापक पर आरोप लगाए जाने में घटना का पटाक्षेप हो गया हो लेकिन इस घटना ने विद्यालय में पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों को झकझोर कर रख दिया है।

अध्यापक भी अब इस विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने में असहज महसूस कर रहे है। गांव में मंगलवार को हुई पंचायत और उसके बाद लड़कियों के पुलिस को दिए शपथ पत्र के बाद पंचायत व ग्रामीणों को ये भरोसा हो गया था कि मामला अब शांत हो गया है और बुधवार को सभी अध्यापक अपनी-अपनी कक्षा में वापस लौट आएंगे लेकिन बुधवार को भी कोई अध्यापक स्कूल में नहीं पहुंचे।
जिसके बाद ग्रामीणों ने अध्यापको को मनाने और उनके सम्मान को वापस लाने के उद्देश्य से खेरडी गांव की पूरी पंचायत सरपंच भूपेंद्र ¨सह के साथ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कलानौर पहुंची। जहां पर स्कूल में पढ़ाने वाले सभी शिक्षक मौजूद थे। पंचायत ने सभी अध्यापकों को स्कूल में जाने का आग्रह किया और पूरे गांव की तरफ से पूरे प्रकरण पर माफी मांगी। इस मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने शिक्षकों को उनकी सुरक्षा का पूरा आश्वासन देते हुए इस प्रकार की घटना की दोबारा पुनरावृति न होने का भरोसा भी दिया। पंचायत व ग्रामीणों के आश्वासन के बाद सभी शिक्षक वापस स्कूल पहुंचे जहां पर ग्रामीण स्वयं उन्हें उनकी कक्षा में छोड़कर आए।

इस मौके पर हसला के जिला प्रधान बलजीत सहारन ने पंचायत द्वारा किए गए इस काम की प्रशंसा की और कहा कि आज भी समाज में ऐसे लोग है जो अध्यापक के मान सम्मान को तवज्जो देते है। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने सभी अध्यापकों को और ज्यादा मेहनत करवाने को कहा ताकि इस विद्यालय का नाम और गांव का नाम पूरे जिले में रोशन हो।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();