; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जेबीटी टीचरों की बतौर टीजीटी प्रमोशन को नहीं पा रही डीपीसी

टेट पास जेबीटी टीचरों की बतौर टीजीटी प्रमोशन को कई माह से शुरू की गई प्रक्रिया को अभी तक विभाग अंतिम रूप नहीं दे पाया है। पात्र दो माह से प्रमोशन की राह देख रहे हैं, मगर उनका इंतजार यह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
काबिलेगौर है कि इस समय विभाग के पास प्रदेश में करीब 265 पात्रों की सूची टीजीटी आर्ट्स की प्रमोशन को विभाग के पास डीपीसी के लिए पेडिंग चल रही है। दो माह पहले एससीआर मंगवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन निदेशालय में उनकी डीपीसी को फाइनल नहीं किया जा रहा है। जब भी पूछा जा रहा तो प्रोसेस जारी होने की बात कही जा रही है। जबकि पात्रों को बरसात की छुटिट्यों में प्रमोशन सूची जारी होने का विभाग से आश्वासन मिला था।

कितनेहोंगे प्रमोट असमंजस : विभागके पास इस वक्त करीब 265 पात्र प्रमोशन सूची में शामिल हैं। मगर डीपीसी के वक्त विभाग कितने टीचरों को प्रमोशन का तोहफा दे पाता है। यह तो वक्त ही बताएगा। क्योंकि ये सभी लोग पात्र तो हैं, मगर विभाग कितनी पोस्टें इनके लिए मुहैया करवाता है। वैसे तो स्कूलों में टीजीटी की खाली पोस्टों की कमी नहीं है। मगर विभाग सभी को भरने का कम ही प्रयास करता है।

10साल से इंतजार में : जेबीटीसे बताैर टीजीटी बनने के लिए ये पात्र करीब 10 से इंतजार कर रहे हैं। डीपीसी के लिए जिन पात्रों को सूची में शामिल किया वे 1998 से एक अक्टूबर 2007 तक टेट करने वालों को शामिल किया गया है। इस बार हुई टेट परीक्षा में भी कई जेबीटी ने अपना भाग्य आजमाया है। अब इनमें से कितने पास होते हैं। उसके बाद वे भी प्रमोशन के लिए हकदार हो जाएंगे।

जल्द जारी होगी सूची

^जेबीटीसे टीजीटी प्रमोशन का प्रोसेस चल रहा है। डिप्टी डायरेक्टरों से दस्तावेज आने में देरी होने से इसमें टाइम लगा रहा। मगर शीघ्र ही प्रमोशन सूची जा रही हो जाएगी। मनमाेहनशर्मा, डायरेक्टर शिक्षा एलीमेंट्री

आपत्तियां मांगने का टाइम अगस्त में हो चुका है पूरा

विभागने जो सूची तैयार कर इस वर्ग के पात्रों से आपत्तियां दर्ज करवाने को कहा था। यह टाइम भी अगस्त में पूरा हो चुका है। अब तो बस सबकी निगाह डीपीसी पर टिकी है। अब विभाग डीपीसी करके उसे फाइनल घोषित में करने में कितना वक्त लगाएगा, इसका अंदाजा जेबीटी टीचरों को नहीं लग पा रहा है। काबिलेगौर है कि इनकी प्रमोशन 15 फीसदी कोटे के तहत बतौर टीजीटी आर्ट्स होनी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();