; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वेतन के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे अध्यापक

 संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका : फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव पथराली, शाहपुर, नीमखेड़ा, गोकलपुर और बदोपुर के स्कूलों में कार्यरत 50 से अधिक अध्यापकों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है।
अध्यापकों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते उन्हें वेतन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वेतन न मिलने की सूरत में अध्यापकों ने स्कूल पर ताला लगाकर विभाग व अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करने की बात कही है।
बता दें, कि उपमंडल फिरोजपुर झिरका के गोकलपुर, नीमखेड़ा, शाहपुर, पथराली और बदोपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला व मिडिल स्कूल में तैनात अध्यापकों का वेतन पिछले छह माह से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रुका हुआ है। अध्यापकों ने आरोप लगाया कि इस बाबत उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व मौके पर तैनात डीडीओ को कई बार अवगत कराया है। इसके अलावा इस क्रम में कई बार लिखित शिकायत डीएसई और एफडी विभाग को दी जा चुकी है। लेकिन विभागीय अधिकारियों लापरवाही के कारण उनका वेतन नहीं निकाला जा रहा है। उक्त विद्यालयों में तैनात अध्यापकों ने बताया कि उनके वेतन से संबधित बिल जून 2016 में ट्रेजरी विभाग में जमा करा दिए गए थे जो उस समय पास भी हो गए थे। लेकिन जब भुगतान के लिए बैंक जाया जाता है तो बैंक वाले यह कहकर भगा देते हैं कि अपनी यूजर आईडी कपलीट करके लाओ। जब उच्च अधिकारियों से इस बाबत बात की जाती है वह भी इस मामले पर टाल मटोल कर वहां बहाने लगा देते हैं। अध्यापकों ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि यदि उनका वेतन आने वाले कुछ दिनों में नहीं दिया जाता है तो वह अपने-अपने विद्यालयों के ताला लगाकर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
..........
अध्यापकों के वेतन न मिलने का मामला मेरे संज्ञान में है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उम्मीद है अगले कुछ दिनों में अध्यापकों को वेतन मिल जाएगा।

सूगर ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();