प्रोबेशन काल पूरा करने वाले जेबीटी शिक्षक एक सितंबर से होंगे कन्फर्म

लघुसचिवालय स्थित जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय में सोमवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ झज्जर का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रधान सुधीर दलाल और महासचिव रमेश दहिया के नेतृत्व में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी झज्जर वेदपाल दौलता से मिला। उन्हें जिले के प्राथमिक शिक्षकों को रही विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला प्रेस प्रवक्ता सतपाल भारद्वाज ने कहा कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संघ की मांग पर जिले के सभी जेबीटी अध्यापकों को कंफर्मेशन का तोहफा दिया है। जिन जेबीटी अध्यापकों ने 31 अगस्त तक अपना प्रोबेशन काल बिना किसी अवरोध के पूरा कर लिया वे सभी अध्यापक 1 सितंबर से कंफर्म होंगे। सभी विद्यालय मुखियाओं को आदेशित किया गया है कि संबंधित अध्यापकों का कंफर्मेशन सेवा पंजी में शीघ्र ही इन्द्राज किया जाए। सतपाल ने कहा कि यह पत्र भी जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय ने जारी कर दिया है। इस अवसर पर मौजूद संघ के प्रदेश प्रवक्ता सोनू शर्मा ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेदपाल दौलता उनके सहयोगी स्टाफ का आभार जताया। सोनू शर्मा ने कहा कि तबादले से प्रभावित अनेक विद्यालय ऐसे हैं जहां अब एक भी जेबीटी अध्यापक नहीं है जैसे राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला निलौठी। ऐसे विद्यालयों में तुरंत आंतरिक व्यवस्था के तहत किसी अध्यापक को भेजने की आवश्यकता है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जी ने शीघ्र ही इन स्कूलों में अध्यापक भेजने की बात कही। मीटिंग में जिला संयोजक संजय यादव, उपप्रधान रणजीत अहलावत, धर्मबीर शर्मा, पवन शर्मा, ललित कुलदीप यादव मौजूद रहे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts