शिक्षाविभाग के नियम 134ए के तहत पात्र विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में
नि:शुल्क शिक्षा दिलाने की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू हो जाएगी। इसके तहत
स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग अपना नोटिफिकेशन जारी कर देगा, लेकिन इस बीच
सोनीपत के निजी स्कूल संचालकों ने साफ कर दिया है
कि किसी भी स्कूल में कोई भी दाखिला तब तक नहीं होगा जब तक पात्र विद्यार्थियोंं के दाखिले के बदले शिक्षा विभाग से तय राशि उन्हें नहीं मिल जाती। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग की लेटलतीफी के चलते यह हो चुका है कि विद्यार्थी से लेकर अभिभावक और टीचर से लेकर स्कूल मुखिया को परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि विभागीय समय सारिणी के मुताबिक चले तो भी 12 मई तक यह प्रक्रिया चलेगी, ऐसे में अगर किसी विद्यार्थी का दूसरे स्कूल में दाखिला होता है तो अन्य विद्यार्थियों से वह करीब सवा महीने दाखिले के पहले दिन से ही पीछे जा सकता है।
परेशानियोंके चलते आधे का भी नहीं हो सका था दाखिला : पिछलेसाल नियम 134ए काे लेकर हुए विवादों का असर दाखिला प्रक्रिया को खूब देखने को मिला। ड्रा के जरिए पात्र घोषित किए गए 45सौ में से भी करीब 1800 विद्यार्थियों का ही दाखिला हो सका था, जबकि मामला एसडीएम कोर्ट तक पहुंच गया था।
^ विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो इसके लिए शुरुआत में ही शिक्षा विभाग से अपील की गई है कि वे उनकी समस्या का समाधान करें, लेकिन विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। इसलिए निजी स्कूलों की ओर से तय किया गया है कि अगर जल्द राशि नहीं मिलती तो हम नि:शुल्क दाखिला नहीं देंगे।’’अजमेर सिंह,जिला प्रधान हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ।
^निजी स्कूल संचालकों की मांग मुझे मिली है। जिसके संदर्भ में उन्होंने उच्च अधिकारियों को लिख दिया है। मेरा पुरजोर प्रयास होगा जिनका हक है उसे वह मिले। विभाग की ओर से माैलिक शिक्षा के लिए छह करोड़ 82 लाख मंजूर भी कर भी लिए हैं, लेकिन वह अभी खाते में नहीं पहुंचे हैं। ’’जिले सिंहशर्मा, डीईओ, सोनीपत।
हाल ही में दाखिला प्रक्रिया तब और जटिल बन गई जब शिक्षा विभाग के अधिकारी ने दोबारा आवेदन की प्रक्रिया को लेकर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि पांचवे से छठी, आठवीं से नौवीं तथा दसवीं से 11वीं में प्रवेश पर विद्यार्थियों को दोबारा प्रवेश परीक्षा देनी होगी, भले ही वह उसी स्कूल के लिए क्यों हो। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी की ओर से शिक्षा विभाग को शिकायत भी की गई है।
पहले शिक्षा विभाग अपना नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद निजी स्कूलों को आगामी सत्र के लिए अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड वेबसाइट पर कक्षावार रिक्तियों की जानकारी देनी होगी। 20 मार्च से 10 अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पात्र बच्चों के फार्म लिए जाएंगे। पात्र बच्चों की सूची 12 अप्रैल को जारी होगी 16 अप्रैल को टैस्ट हो गा। 18 अप्रैल को परिणाम घोषित किया जाएगा। पहला ड्रा 19 अप्रैल को होगा, जिनके दाखिले 20 से 25 अप्रैल तक होंगे। दूसरा ड्रा एक मई को होगा। उसके दाखिले 2 से 5 मई तक होंगे। बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी 12 मई को दाखिले करेगी।
कि किसी भी स्कूल में कोई भी दाखिला तब तक नहीं होगा जब तक पात्र विद्यार्थियोंं के दाखिले के बदले शिक्षा विभाग से तय राशि उन्हें नहीं मिल जाती। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग की लेटलतीफी के चलते यह हो चुका है कि विद्यार्थी से लेकर अभिभावक और टीचर से लेकर स्कूल मुखिया को परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि विभागीय समय सारिणी के मुताबिक चले तो भी 12 मई तक यह प्रक्रिया चलेगी, ऐसे में अगर किसी विद्यार्थी का दूसरे स्कूल में दाखिला होता है तो अन्य विद्यार्थियों से वह करीब सवा महीने दाखिले के पहले दिन से ही पीछे जा सकता है।
परेशानियोंके चलते आधे का भी नहीं हो सका था दाखिला : पिछलेसाल नियम 134ए काे लेकर हुए विवादों का असर दाखिला प्रक्रिया को खूब देखने को मिला। ड्रा के जरिए पात्र घोषित किए गए 45सौ में से भी करीब 1800 विद्यार्थियों का ही दाखिला हो सका था, जबकि मामला एसडीएम कोर्ट तक पहुंच गया था।
^ विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो इसके लिए शुरुआत में ही शिक्षा विभाग से अपील की गई है कि वे उनकी समस्या का समाधान करें, लेकिन विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। इसलिए निजी स्कूलों की ओर से तय किया गया है कि अगर जल्द राशि नहीं मिलती तो हम नि:शुल्क दाखिला नहीं देंगे।’’अजमेर सिंह,जिला प्रधान हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ।
^निजी स्कूल संचालकों की मांग मुझे मिली है। जिसके संदर्भ में उन्होंने उच्च अधिकारियों को लिख दिया है। मेरा पुरजोर प्रयास होगा जिनका हक है उसे वह मिले। विभाग की ओर से माैलिक शिक्षा के लिए छह करोड़ 82 लाख मंजूर भी कर भी लिए हैं, लेकिन वह अभी खाते में नहीं पहुंचे हैं। ’’जिले सिंहशर्मा, डीईओ, सोनीपत।
हाल ही में दाखिला प्रक्रिया तब और जटिल बन गई जब शिक्षा विभाग के अधिकारी ने दोबारा आवेदन की प्रक्रिया को लेकर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि पांचवे से छठी, आठवीं से नौवीं तथा दसवीं से 11वीं में प्रवेश पर विद्यार्थियों को दोबारा प्रवेश परीक्षा देनी होगी, भले ही वह उसी स्कूल के लिए क्यों हो। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी की ओर से शिक्षा विभाग को शिकायत भी की गई है।
पहले शिक्षा विभाग अपना नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद निजी स्कूलों को आगामी सत्र के लिए अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड वेबसाइट पर कक्षावार रिक्तियों की जानकारी देनी होगी। 20 मार्च से 10 अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पात्र बच्चों के फार्म लिए जाएंगे। पात्र बच्चों की सूची 12 अप्रैल को जारी होगी 16 अप्रैल को टैस्ट हो गा। 18 अप्रैल को परिणाम घोषित किया जाएगा। पहला ड्रा 19 अप्रैल को होगा, जिनके दाखिले 20 से 25 अप्रैल तक होंगे। दूसरा ड्रा एक मई को होगा। उसके दाखिले 2 से 5 मई तक होंगे। बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी 12 मई को दाखिले करेगी।