हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का
प्रतिनिधिमंडल जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनुभाग अधिकारी फतेहाबाद से जिला
प्रधान रघुनाथ मेहता के नेतृत्व में मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी से वर्ष 2008 में लगे जेबीटी अध्यापकों की वित्त विभाग के अनुसार आनुपातिक वेतन वृद्धि के निर्धारण हेतु एक अक्टूबर 2016 के अनुसार 47600 बेसिक करने बारे मांग की। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनुभाग अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सम्बन्धित अध्यापकों की एसीपी मामले निपटाने के बाद उपरोक्त समस्या 1 अप्रैल 2017 से खंड स्तरीय टूर बनाकर हल कर दी जाएगी। वित्त विभाग हरियाणा सरकार का जारी 16 फरवरी 2017 का पत्र साफ दर्शाता है कि इन अध्यापकों का कोई कसूर नहीं है, विभाग का पत्र देरी से आने से पहले फिक्सेशन हुई है, उसको दोबारा 1 अक्टूबर 2016 के अनुसार 13450+4600 अवार्ड प्रथम एसीपी लगाकर 2.57 से गुणा करके फिक्सेशन की जाए तथा रिवाइज बेसिक पे 47600 पर फिक्सेशन की जाए।
यदि समय रहते 2008 में लगे जेबीटी अध्यापकों की समस्या हल नहीं हुई तो अध्यापक संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा। बैठक में राज्य कमेटी सदस्य राजपाल मिताथल, खण्ड प्रधान सुरजीत दुसाद आदि नेता उपस्थित थे।
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी से वर्ष 2008 में लगे जेबीटी अध्यापकों की वित्त विभाग के अनुसार आनुपातिक वेतन वृद्धि के निर्धारण हेतु एक अक्टूबर 2016 के अनुसार 47600 बेसिक करने बारे मांग की। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनुभाग अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सम्बन्धित अध्यापकों की एसीपी मामले निपटाने के बाद उपरोक्त समस्या 1 अप्रैल 2017 से खंड स्तरीय टूर बनाकर हल कर दी जाएगी। वित्त विभाग हरियाणा सरकार का जारी 16 फरवरी 2017 का पत्र साफ दर्शाता है कि इन अध्यापकों का कोई कसूर नहीं है, विभाग का पत्र देरी से आने से पहले फिक्सेशन हुई है, उसको दोबारा 1 अक्टूबर 2016 के अनुसार 13450+4600 अवार्ड प्रथम एसीपी लगाकर 2.57 से गुणा करके फिक्सेशन की जाए तथा रिवाइज बेसिक पे 47600 पर फिक्सेशन की जाए।
यदि समय रहते 2008 में लगे जेबीटी अध्यापकों की समस्या हल नहीं हुई तो अध्यापक संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा। बैठक में राज्य कमेटी सदस्य राजपाल मिताथल, खण्ड प्रधान सुरजीत दुसाद आदि नेता उपस्थित थे।