Facebook

Govt Jobs India - Alerts

डीईओ से बातचीत के बाद शिक्षकों का धरना समाप्त

जागरण संवाददाता, कैथल: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) निर्मल तनेजा के साथ हुई बातचीत के बाद अपना दो दिनों से चला आ रहा धरना समाप्त कर दिया।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता रामपाल शर्मा व राज्य उपप्रधान सुमित्रा देवी ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुभाग अधिकारी और संगठन के बीच पैदा हुई गलतफहमी बातचीत के जरिये दूर हो गई।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 27 जून तक सभी लंबित मामलों सीएंडवी की सीनियरिटी लिस्ट, सीएंडवी की कंफर्मेशन लिस्ट, जेबीटी से मुख्य शिक्षक प्रमोशन व नीलम रानी केस के सभी मामले के जल्द निपटाने के आश्वासन के बाद जिला कार्यकारिणी ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। अध्यापक नेताओं का कहना है कि इससे पहले कुछ शरारती तत्वों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी और अनुभाग अधिकारी के साथ पूरे स्टाफ को गुमराह करने की कोशिश की गई और अपनी बात को सही तरीके से जिला शिक्षा अधिकारी के सामने रखा। उसके बाद अधिकारियों और संगठन के बीच पैदा हुई सभी गलतफहमियां दूर हो गई।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();