Facebook

Govt Jobs India - Alerts

प्राथमिक शिक्षकों से नहीं लिया जाएगा पीजीटी व टीजीटी का काम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को स्टेशन दिए जाने के तुरंत बाद ही डीडीओ द्वारा दबाव बनाकर प्राथमिक शिक्षकों से टीजीटी व पीजीटी के रिक्त पदों पर कार्य करवाने के तुगलकी आदेश दिए जा रहे हैं, जोकि पुन: प्राथमिक शिक्षा को गर्त में ले जाने का कार्य करेंगे।
अधिकारियों के इन तुगलकी आदेशों का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने कड़ा विरोध किया है। इस मुद्दे को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला प्रधान विकास टूटेजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस मुद्दे को लेकर 21 जुलाई शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर ऐसे तुगलकी आदेश देने वाले डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी वहीं संघ ने आज इस बारे निदेशक को भी ई-मेल कर कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रधान विकास टूटेजा ने बताया कि सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की दुर्दशा देखकर ही 9400 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर प्राथमिक शिक्षकों की वर्षो पुरानी मांग पूरी की थी। जिला फतेहाबाद में अब तक 528 जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं जिनमें से 402 शिक्षकों को स्कूल अलॉट किए जा चुके हैं जबकि 126 ऐसे शिक्षक बचे हैं जिन्हें पद न होने के कारण स्कूल अलॉट नहीं किए जा सके। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले में करीब 130 ऐसे अतिथि अध्यापक हैं जो हिसार जिले से संबंध रखते हैं जबकि हिसार जिले में शिक्षकों के करीब 250 पद खाली पड़े हैं। अगर इन शिक्षकों को इनके गृहजिले में ही नियुक्त कर दिया जाए तो जहां इन शिक्षकों को लाभ होगा वहीं फतेहाबाद जिले में स्कूल अलॉटमेंट की बाट जोह रहे नवनियुक्ति जेबीटी शिक्षकों को भी स्कूल अलॉट किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकांश प्राथमिक शिक्षक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। यदि उन्हें प्राथमिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अलग कर अन्य कार्य करवाया गया तो संघ इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में जिला सचिव प्रीतम फुटेला, प्रदेश प्रवक्ता दलीप बिश्नोई, कोषाध्यक्ष भजन कम्बोज, फतेहाबाद खंड प्रधान गुरदयाल कम्बोज, भट्टू खंड प्रधान जयप्रकाश सहित संघ के अनेक सदस्य मौजूद थे।
-------------------------------
प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन सचिव देवेन्द्र दहिया ने कहा कि संघ को इस बारे जिले के तीन खंडों टोहाना, रतिया व फतेहाबाद के दरियापुर स्कूलों से शिकायतें मिली हैं। इसमें नवनियुक्ति जेबीटी शिक्षकों से पहले दिन ही स्कूल के मुखिया अपने पदों का दुरूपयोग करते हुए उन्हें प्राथमिक स्कूलों से दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी नवनियुक्त जेबीटी शिक्षक डीडीओ का दबाव न माने और प्राथमिक शिक्षा पर ही जोर दे। उन्होंने साफ कहा कि संघ ऐसी शिकायतों को गंभीरता से ले रहा है और 21 जुलाई को अधिकारियों से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी।
---------------
जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूलों में अगर कोई जेबीटी अध्यापक अपनी इच्छा अनुसार प्राथमिक शिक्षा की बजाय बड़े बच्चों को पढ़ाना चाहता है और डीडीओ के अनुरोध पर वह इन बच्चों को पढ़ा सकता है। इन जेबीटी शिक्षकों पर टीजीटी या पीजीटी का काम करने के लिए कोई दबाव नहीं है। अगर कोई डीडीओ दबाव डालकर इन शिक्षकों से जबरदस्ती ऐसा करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();