Facebook

Govt Jobs India - Alerts

सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला

शिक्षकोंकी कमी को लेकर बुधवार को गांव रूंधी के सरकारी स्कूल पर स्टूडेंट्स ग्रामीणों ने ताला लगाकर प्रदर्शन किया। ताला लगने की सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को जल्द शिक्षकों की कमी पूरी करने का आश्वासन देकर ताला खुलवा दिया।
उपमंडल के गांव रूंधी में कक्षा एक से लेकर 10वीं तक के सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी है। इसको लेकर बुधवार को सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। स्कूल पर ताला लगने की सूचना पाकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि शिक्षकों की भर्ती को लेकर उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिख दिया गया। जल्द ही शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

गांव रूंधी में सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी है

^जिले में शिक्षकों की कमी है। विभाग ने उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखे हैं। फिलहाल रूंधी के स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर विभाग गंभीर है और जल्द ही यहां शिक्षक लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार से ही गणित का अध्यापक रूंधी स्कूल में लगा दिया है। बाकी विषयों के अध्यापक भी जल्द लगा दिए जाएंगे। -अनिलमान, जिला शिक्षा अधिकारी

पलवल.रूंधी गांवमें स्कूल के गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठे ग्रामीण छात्राएं बाहर खड़ी हुईं।

क्या कहते हैं स्कूल के विद्यार्थीे

विद्यार्थीगौतम, सुनील अल्का ने बताया कि स्कूल में विज्ञान, गणित, चित्रकला संस्कृत विषयों सहित अन्य शिक्षकों के पद काफी समय से रिक्त पड़े हुए हैं। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही। अब जबकि दूसरे सत्र को समाप्त होने में थोड़ा ही समय बचा है। शिक्षकों के होने से छात्रों की परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कतें रही हैं। इसके अलावा स्कूल में चौकीदार चपरासी के पद भी रिक्त पड़े हैं। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();