धरने पर बैठे कर्मचारी मेवा ¨सह व बलवान ¨सह ने कहा कि कर्मचारी अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग एक माह से धरने पर बैठे हैं। लेकिन उनकी मांगों की तरफ सरकार व जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यदि जिला प्रशासन चाहे तो तालमेल कमेटी व शिक्षामंत्री की मध्यस्ता करके बातचीत करवा सकती है। लेकिन जिला प्रशासन भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। यदि समय रहते उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। राज्य पदाधिकारी शर्मिला हुड्डा व संदीप सांगवान ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को भिवानी, 14 जनवरी को राज्य कमेटी, 15 को दादरी, 16 को भिवानी, 17 को झज्जर, 18 को रेवाड़ी, 19 को रोहतक, 20 को तालमेल कमेटी, 21 को सोनीपत, 22 को सिरसा, 23 को फतेहाबाद, 24 को हिसार, 25 को जींद, 26 को कैथल, 27 को अंबाला, 28 को राज्य कमेटी, 29 को करनाल, 30 को महेंद्रगढ़ व 31 को कुरूक्षेत्र जिले के कर्मचारी धरने पर बैठेंगे।
सुजान मालड़ा ने बताया कि कर्मचारी तालमेल कमेटी 30 जनवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। इसके लिए उन्होंने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां भी कर ली हैं। इस अवसर पर कमेटी सदस्य मुकेश कुमार, जयपाल, हवा ¨सह, जय ¨सह, चंद्रजीत प्रधान, शिवकुमार, इंद्रावती लांबा, सुनीलपाल, ऋषिराज, धर्मपाल प्रधान, नरेश कुमार, करतार, ऋषिकांत, मोतीलाल, सतबीर लाटा, सुशील कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।