Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द करने को दिया ज्ञापन

टीजीटीऔर पीजीटी के सभी विषयों के पात्र अध्यापक एवं सफल आवेदक फाइन आर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने शनिवार को मानसरोवर पार्क में बैठक की। इसमें रोहतक, झज्जर और सोनीपत के पात्र अध्यापकों ने दो जनवरी को छोटूराम पार्क में बैठक करने का निर्णय लिया।
बैठक में बंद पड़ी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने की सरकार से गुहार लगाई। पात्र अध्यापकों ने रोष प्रकट करते सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और उपायुक्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2014-15 में शिक्षा विभाग में विभिन्न स्तरों पर विभिन्न विषयों के पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इस प्रक्रिया के तहत तीन साल बीतने के बाद पंजाबी और कुछ विषयों के उम्मीदवारों को नियुक्ति दे दी गई, जबकि अन्य को नहीं। एेसा क्यों? आयोग जानबूझकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रोके हुए है। शिक्षक भर्ती से जुड़े सभी पदों की लिखित परीक्षा हुए भी दाे वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है।

इन विषयों के पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हुए भी लगभग डेढ़ वर्ष बीत गया है। इन सभी पदों के लिए कागजात की छानबीन का काम लगभग एक वर्ष पूर्व हो चुका है। इसके बाद भी सरकार एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग गंभीर नहीं है। इस मौके पर ओम प्रकाश, निशा, नीरू, कुलदीप हुड्डा, फाइन आर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान दिग्विजय जाखड़, एडवाइजर सुरजीत, रजनीश, संजय मौजूद रहे। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();