; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

रेगुलर करवाने के लिए टीचर्स 1 अप्रैल को शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में करेंगे रैली

अध्यापकों के सांझे दल की ओर से बीते दिनों मांगों को लेकर लुधियाना में किए गए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 8 हजार शिक्षकों पर मामला दर्ज कर दिया। इसके विरोध में शिक्षा बचाओ मंच की ओर से पहली अप्रैल को पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी के क्षेत्र दीनानगर में रैली की जा रही है। इसके लिए शिक्षा बचाओ मंच जिले से 10 बसें लेकर रवाना होगा।


अध्यापक दल पंजाब के जिला प्रधान सुखदयाल सिंह झंड ने कहा कि सरकार ने जो नई पॉलिसी के तहत जोन वाइज सात साल की पॉलिसी बनाई है, वह शिक्षकों के खिलाफ है। पंजाब सरकार रोजाना नई नीति बनाकर शिक्षकों को खराब कर रही है जबकि सरकार ने अभी तक एसएसए, रमसा शिक्षकों, 5178 अध्यापकों, शिक्षा प्रोवाइडरों को रेगुलर नहीं किया। उनकी मांग है कि जल्द ही इन शिक्षकों को जल्द रेगुलर किया जाए।

5178 अध्यापक यूनियन के प्रधान कुशल कुमार ने कहा कि अकाली सरकार ने उन्हें ठेके पर तीन साल के लिए 6 हजार रुपए प्रति महीने वेतन पर भर्ती किया था। इसके बाद रेगुलर होने की बात कही थी। तीन साल बीत जाने के बाद भी मौजूदा पंजाब सरकार उन्हें रेगुलर करने की बजाए ठेके पर काम करने के लिए कहा है। इतना ही नही उन्हें तीन महीने से वेतन भी नही दिया गया। उनकी मांग है पंजाब सरकार 5178 अध्यापकों के साथ साथ अन्य अध्यापकों को रेगुलर करे। ईटीटी अध्यापक यूनियन के प्रधान रछपाल सिंह वड़ैच का कहना है कि पंजाब सरकार को चाहिए कि शिक्षा विभाग में ठेके पर काम करने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षकों को पूरा स्केल देना चाहिए। साथ ही बदली पॉलिसी को रद्द किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि पंजाब सरकार यदि उनकी मांगें नहीं मानती तो पंजाब सरकार की ओर से जो प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं, उनका बॉयकाट किया जाएगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();