चेक कर सकते हैं. हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे. गौरतलब है कि HTET परीक्षा दिसंबर 2017 में आयोजित की गई थी, इस परीक्षा के लिए 5,02,076 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें से 1.49 लाख ने लेवल I (प्राइमरी टीचर), 1,67,364 उम्मीदवारों ने लेवल-II (TGT) और लेवल III (PGT) के लिए 1,27,352 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
ऐसे चेक करें HTET Result 2017
सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
होम पेज पर आपको राइट साइड पर indiaresult का लिंक शो होगा.
indiaresult लिंक पर क्लिक करने के बाद आप साइट पर पहुंच जाएंगे.
यहां आपको HTET Result 2017 लिंक पर क्लिक करना है.
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको लॉग-इन डिटेल्स को भरना होगा जैसे रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर आदि.
सभी डिटेल्स को भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप डिटेल्स भर सब्मिट बटन पर क्लिक करेंगे आपको रिजल्ट शो हो जाएगा.