; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134-ए में 537 बच्चों को अलाट किए स्कूल

बहादुरगढ़।
शिक्षा नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास कर चुके 537 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को स्कूल अलॉट कर दिए। अपने बच्चों के संभावित स्कूल का नाम देखने के लिए बीईओ ऑफिस में अभिभावकों की भीड़ लग गई। सोमवार से बच्चों को स्कूल मुखिया के नाम लेटर दिए जाएंगे।

बीईओ की ओर से गठित चार सदस्यीय कमेटी ने उन लगभग सभी बच्चों को स्कूल अलॉट कर दिए जिन्होंने 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लेकर प्रवेश परीक्षा पास की थी। कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि मांगने पर सबसे ज्यादा बच्चों को विजया, रामा भारती और एसआर सेंचुरी स्कूल दिया गया है। अधिकतर अभिभावकों ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। बच्चों से प्रवेश के लिए पांच-पांच स्कूलों के आप्शन मांगें गए थे और मेरिट के आधार पर स्कूल अलॉट किए गए हैं।
बीईओ मदन चोपड़ा ने बताया कि सभी बच्चों को तीन-चार दिन में स्कूल प्रमुखों के नाम दाखिले के लिए लेटर दे दिए जाएंगे। हालांकि अधिकतर स्कूलों की ओर से इन बच्चों को प्रवेश देने पर आनाकानी किए जाने की आशंका है। शिक्षा विभाग के ही सूत्रों ने बताया कि एकाध स्कूल ने तो 134-ए में प्रवेश देने से साफ इंकार कर दिया है। स्कूल संचालकों का कहना है कि सरकार बदले में कोई भुगतान नहीं करती।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();