जागरण संवाददाता, झज्जर : धारा 134 ए के तहत शिक्षा प्राप्त करने के
पात्र विद्यार्थियों के लिए रविवार को शांति पूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न
हुई। जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केंद्र सहित जिला में पांच स्थानों
पर परीक्षाएं हुई। जिसमें हजारों विद्यार्थी शामिल हुए।
कक्षा दूसरी से दस
जमा दो तक के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र एससीईआरटी,
गुरुग्राम की ओर से भेजे गए थे। सुबह के सत्र में हुई इस परीक्षा के लिए
समयानुसार अभिभावक एवं विद्यार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। रोल नंबर का
मिलान करने के बाद उन्हें निर्धारित स्थानों पर बैठाया गया। चूंकि होने
वाली इस परीक्षा को लेकर निजी स्कूलों से जुड़ी संस्थाओं के स्तर पर पहले ही
नकल नहीं होने की बात उठाई गई थी। उसका असर यहां देखने को भी मिला। मूल
रूप से झज्जर एवं बहादुरगढ़ के लिए सबसे अधिक विद्यार्थियों के स्तर पर
आवेदन हुए थे। जबकि अन्य खंडों के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की
संख्या काफी कम रही। आवेदनों की संख्या :
कक्षा आवेदन
दूसरी 436
तीसरी 396
चौथी 419
पांचवीं 423
छठी 443
सातवीं 398
आठवीं 344
नौवीं 340
दसवीं 212
बारहवीं 110
--------------------
कुल 3521 बेरी में 18 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
संवाद सूत्र, बेरी : कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में
शिक्षा विभाग द्वारा 134ए के तहत आवेदन करने वाले 246 में से 228 आवेदकों
ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें कक्षा दूसरी से आठवीं तक कुल 211 आवेदकों
ने आवेदन किया था। जिसमें से 196 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं कक्षा
नौवीं से बारहवीं तक कुल 35 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से 32
विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शिक्षा विभाग के कड़े सुरक्षा प्रबंधों से
परीक्षा शंतिप्रिय ढंग से संपन्न होने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली।
शेडयूल के तहत रविवार को आयोजित 228 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देकर अपनी
किस्मत आजमाई। अब उन्हें इस परीक्षा के परिणाम आने का इंतजार रहेगा, ताकि
वह सरकार की घोषणा अनुसार निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सके और अपने शिक्षा के
खर्च से परिवार को मुक्ति दिला सके। बीईओ वीरेंद्र ¨सह नारा व कस्बे के
राजकीय विद्यालय में प्राचार्य सत्यनारायण कौशिक के मार्गदर्शन में आयोजित
परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। साल्हावास में 451 ने दी परीक्षा
संवाद सूत्र, साल्हावास : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास
में शिक्षा विभाग द्वारा 134ए में परीक्षा कराई। साल्हावास ब्लॉक के मौलिक
खंड शिक्षा अधिकारी भगत ¨सह ने बताया की कक्षा दूसरी से आठवीं तक के बच्चों
की संख्या ठीक रही। लेकिन नौंवीं से बारहवीं कक्षा तक बहुत ही कम
विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। मौलिक खंड शिक्षा अधिकारी कश्मीर सुहाग ने
बताया की शिक्षा विभाग के शेड्यूल के तहत आज रविवार को कक्षा दूसरी से
कक्षा बारहवीं तक 466 बच्चों ने आवेदन किया गया था लेकिन आज परीक्षा में
451 बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे और 15 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। कड़े
सुरक्षा प्रबंधों के बीच परीक्षा शांतिप्रिय ढंग से प्राचार्य रितेंद्र
कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस परीक्षा का परिणाम 18 अप्रैल को
खंड शिक्षा विभाग के कार्यालय से पता किया जा सकेगा।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();