Facebook

Govt Jobs India - Alerts

2430 सीटों के लिए 4600 देंगे परीक्षा आधार और रोल नंबर के बिना नो इंट्री

नियम 134-ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे रविवार को शहर के 10 केंद्रों पर असेसमेंट टेस्ट प्रक्रिया से गुजरेंगे। परीक्षा केंद्रों में सुबह सवा आठ बजे से बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
शिक्षा नियमावली 134- ए के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले के लिए 15 अप्रैल होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए ब्लॉक के 144 निजी स्कूलों में 2430 रिक्त सीटों पर 4600 विद्यार्थियों के लिए 10 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटरों पर शिक्षा विभाग की अाेर से सरकारी अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

नोडल अधिकारी अशोक गाबा ने बताया कि बीईओ कार्यालय में शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कक्षा दूसरी से 12वीं तक के आवेदन जमा कराने वालों के फार्मों में करेक्शन की गई। 15 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी। 20 अप्रैल को परिणाम घोषित किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें पिछली कक्षा में प्राप्तांक के आधार पर उन्हें दाखिला मिल जाएगा।

इन बाताें का रखें ध्यान..

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय रविवार सुबह 8.15 बजे तय किया गया, पेपर 9 से 12 बजे (तीन घंटे) तक का होगा।

परीक्षा केंद्र में बच्चे को जो फॉर्म की फोटो कॉपी पर रोल नंबर दिया गया है, वह भी साथ लाना अनिवार्य है।

पेपर/हार्ड बोर्ड और पेन साथ लाएं, पेंसिल से दी परीक्षा मान्य नहीं होगी।

बच्चे ऑरिजनल आधार कार्ड व प्रति साथ लाएं।

यहां हाेगी बच्चों की परीक्षा

राकवमा विद्यालय, शिशु भारती हाई स्कूल कृष्णा कालोनी, केएम पब्लिक स्कूल हांसी गेट, सेठ किरोड़ीमल राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, वैश्य मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल दिनोद गेट, लिटिल हार्ट्स कॉनवेंट स्कूल हालुवास गेट, हलवासिया विद्या विहार स्कूल रोहतक गेट, टीआईटी सीनियर सेकंडरी स्कूल तोशाम रोड, जगदीश पुत्री पाठशाला कृष्णा कालोनी, जगदीश पुत्री पाठशाला कृष्णा कालोनी।

फ्लाइंग के लिए चार टीमें गठित

बीईओ 1

बीईईओ 1

नोडल अधिकारी 1

प्राचार्य 1

नोट: प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल रहेंगे।

ये देंगे ड्यूटी

केंद्र अधीक्षक 17

आब्जर्वर 17

सुपरवाइजर/मार्किंग स्टाफ कक्षा दूसरी से पांचवीं 88

सुपरवाइजर/मार्किंग स्टाफ कक्षा छठी से आठवीं 61

सुपरवाइजर/मार्किंग स्टाफ कक्षा 9वीं से 12वीं 103

समय से पहले पहुंचे विद्यार्थी

इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थी पेपर शुरू होने से पहले प्रवेश करें ताकि परीक्षा समय पर शुरू हो सके। इससे दस्तावेजों की जांच पड़ताल भी सही तरीके से हो जाएगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को बीईओ ऑफिस की ओर से जारी रोल नंबर स्लिप व आधारकार्ड लाना जरूरी है। उसी के आधार पर परीक्षार्थियों की एंट्री करवाई जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();