; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रमोशन लिस्ट में शामिल 30 लोगों के नाम पर ऑब्जेक्शन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी और टीजीटी के बाद अब लेक्चरर्स की प्रमोशन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए 42 लोगों की सूची भी तैयार कर ली है, लेकिन मजे की बात यह है कि 42 में से 30 लोगों के नाम पर ऑब्जेक्शन लग चुका है।
ये तीस नाम पहले दस के बाद आते हैं। पहले दस लोगों के नाम पर किसी प्रकार का कोई बवाल नहीं है, बाकी के सभी नामों पर वरिष्ठता सूची में फेरबदल बताया जा रहा है। जिसको लेकर अधिकारी और लेक्चरर्स दोनों ही परेशान हैं। विभाग ने 12 साल में 6 बार बनाई है लिस्ट
जिन लोगों को सूची में शामिल किया गया है। उन पर कई ऑब्जेक्शन उठाए हैं। जिसमें बताया गया है कि बीते बारह सालों से विभाग ने छह बार वरिष्ठता सूची बनाई और हर सूची में उनके नंबर में बदलाव आता रहा है। इसके अलावा कुछ के आगे नंबर है ही नहीं, जबकि इस बार प्रमोशन नंबरों के आधार पर किया जा रहा है। मा‌र्क्स-31-07-06, 01-01-2011, 01-01-2015, 01-01-2016,01-07-2016, 01-02-2018

1.वीणा कपूर-नहीं है- 37- 36- 05- 02- 02- 01
2.चितरंजन सिंह-नहीं है-38- 39- 08-05- 03- 02
3.किरण दता/बाला-नहीं है-39-37-06-06- 05- 03

4.रंजना खोसला-नहीं है- 40-38-07-07-06-04
5.इंदरबीर कौर-38.8-127-45-11-28-08-05
6.अनीता खन्ना-36.9-118-141- 28-10-21-06-प्रमोट ऑफिशिएटिंग प्रिंसिपल
7.मिनी गुप्ता-34.6-120-47-13- 33-10-10
8.प्रीति गर्ग-34.4-121-61-24-34-25-13
8.सरबजीत कौर-33.2-126-48- 14-35-11-18
9.सुखजीत कौर-32.1- 93-130-49- 38-13-23
9.निर्मल कुमार-27.93-91- 58- 21-25-22- 40
10.राजिंदर पाल कौर-कुछ नहीं लिखा-48-120-नाम नहीं है-नाम नहीं है-नाम नहीं है- 42-प्रमोट ऑफिशिएटिंग प्रिंसिपल कभी ज्वाइनिंग डेट तो कभी नंबरों के आधार पर हो रही है प्रमोशन
शिक्षा विभाग के पास करीब पांच लोगों के नंबर नहीं है। इन लोगों की ज्वाइनिंग 1990 से पहले हुई है। इन लोगों की प्रमोशन के लिए विभाग अब इन्कार कर रहा है, क्योंकि इन लोगों के पास कोई अंक नहीं हैं। अब अंकों के आधार पर प्रमोशन करने की बात की जा रही है। जबकि आज से पहले जितने भी प्रिंसिपल प्रमोशन पाकर अधिकारी बने हैं, उनके भी कोई नंबर नहीं थे। उन्हें ज्वाइनिंग डेट के आधार पर ही प्रमोशन दी गई है। उसमें चाहे पूर्व डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन चंचल सिंह, डीईओ-2 सुखनीर कौर, डीईओ विनयआर सूद, राजिंद्र कौर और अनुजीत कौर के नाम भी शामिल हैं। यूनियन ने जताई आपत्ति, विभाग के पास नहीं है कोई एक नियम

शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार वरिष्ठता सूची के नियम बदलने और नंबर बदलने से यूटी कैडर एजुकेशन यूनियन ने रोष जताया है। यूनियन प्रेसिडेंट स्वर्ण सिंह कंबोज ने कहा कि विभाग की तरफ से बार-बार नियम बदलने से लोगों का विश्वास उठ रहा है। प्रमोशन करने का कोई एक तरीका होना चाहिए। जिन लोगों के नंबर नहीं हैं, वे अभी कार्यकारी प्रिंसिपल के तौर पर काम कर रहे हैं। यदि उन्हें हटाकर किसी अन्य को उनके स्थान पर बैठाया जाता है, तो अधिकारियों की प्रमोशन को भी निरस्त करने की जरूरत है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();