जागरण संवाददाता, संगरूर : शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा 3582 अध्यापकों की
निकाले गए पदों संबंधी योग्य उम्मीदवारों की एक बैठक स्थानीय बनासर बाग
में हुई। बैठक में योग्य उम्मीदवारों ने विभाग प्रति रोष प्रकट करते हुए
कहा कि पंजाब सरकार ने अध्यापकों की भर्ती के लिए 3582 पोस्ट निकाली थी।
इसमें से विभिन्न विषयों से संबंधित अध्यापकों की काउंस¨लग प्रक्रिया भी
काफी समय पहले मुकम्मल हो चुकी है, लेकिन विभाग अध्यापकों को नियुक्ति पत्र
देने में आनाकानी कर रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए दलजीत ¨सह सफीपुर, गोरवजीत ¨सह, मोहम्मद
शमशाद व अमनदीप कौर संगरूर ने कहा कि पंजाब के शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी
उक्त भर्ती प्रक्रिया को जल्द मुकम्मल करना चाहती है, परंतु विभाग का भर्ती
सेल बोर्ड फिर भी भर्ती को जल्द निपटाने की कोशिश नहीं कर रहा है, जिस
कारण अध्यापकों में निराशा पाई जा रही है। मनदीप कौर, न¨रदर कौर, मोहम्मद
अनश ने कहा कि विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया जल्द मुकम्मल की जाए, क्योंकि
नए सेशन में ही नए अध्यापकों को स्कूलों मे नियुक्त किया जाए, ताकि बच्चों
की पढ़ाई का नुकसान न हो।
बैठक में ¨प्रस गोयल, तरुण शर्मा, गुरप्रीत ¨सह, अमृतपाल ¨सह, प्रवीण
कुमार,अमित मैहता, मोहम्मद सफीक, मोहम्मद शमशाद, निर्मल ¨सह ने कहा कि
भर्ती बोर्ड जानबूझकर नियुक्ति में देरी कर रहा है। नियुक्ति पत्र की मांग
को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों को मांग पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन
इसके बावजूद भी नियुक्ति पत्र नहीं सौंपे गए। उन्होंने एलान किया कि यदि
उन्हें जल्द नियुक्ति पत्र जारी न किए गए तो आगामी दिनों में कड़ा संघर्ष
करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर अशरफ अली, सूरज कुमार, परमजीत ¨सह,
सुख¨वदर गिल, संदीप शर्मा, हर¨जदर कौर, बीरपाल कौर, मनप्रीत कौर, गगनदीप
कौर, सतपाल कौर आदि उपस्थित थे।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();