जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(सीएसआइआर) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) व जूनियर रिसर्च
फेलोशिप (जेआरएफ) में सफलता प्राप्त करने वालों को बधाई व सम्मान देने का
सिलसिला जारी है। निजी शिक्षण संस्थान अपने यहां वर्षों पहले पढ़कर निकले
हुए विद्यार्थियों को भी अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं।
----------------------
महेश गौरव यादव ने फिजिक्स में पाई सफलता:
गांव पदैयांवास निवासी महेश गौरव यादव ने फिजिक्स में नेट जेआरएफ
उत्तीर्ण किया। वर्तमान में वे आरपीएस कालेज महेंद्रगढ़ में एमएससी भौतिक
के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बिना किसी को¨चग के भारतवर्ष
में 55वां रैंक हासिल किया है। महेश गौरव ने बीएससी भौतिक आनर्स दिल्ली से
की। उनके पिता सतीश यादव भौतिक प्रवक्ता व माता ओमवती यादव हरियाणा शिक्षा
विभाग में ¨हदी प्रवक्ता हैं।
----- पल्लवी सैनी ने 78वीं रैंक प्राप्त की
रेवाड़ी: आजाद चौक निवासी पल्लवी पुत्री श्रीभगवान सैनी ने जीव विज्ञान
विषय में जेआरएफ उत्तीर्ण कर परिजनों एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
पल्लवी ने ऑल इंडिया में 78वीं रैंक हासिल की है। कुरुक्षेत्र
विश्वविद्यालय से एमएससी उत्तीर्ण पल्लवी ने प्राथमिक शिक्षा रेवाड़ी से की
है। पल्लवी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद को दिया है।
उन्हें शिक्षाविदों व समाज बंधुओं ने इस सफलता के लिए होनहार छात्रा को
बधाई दी है।
--
जीव विज्ञान में ज्योति को मिली सफलता :
फतेहपुरी दडौली निवासी ज्योति यादव पुत्री मुंशीराम ने जीव विज्ञान
विषय में नेट उत्तीर्ण की। ज्योति ने जयपुर विश्वविद्यालय से एमएससी की है।
प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त करते हुए उन्होंने 69वीं रैंक प्राप्त की
है। उसने कामयाबी का श्रेय पिता माता कांता देवी व दादा सुबेदार केवलराम को
दिया।
---------------------
संदीप कुमारी ने पाई 85वीं रैंक:
कुतुबपुर निवासी संदीप कुमारी पुत्री शिवचरण यादव ने गणित विषय में ऑल
इंडिया में 85वीं रैंक प्राप्त की है। संदीप ने एक पत्नी व बच्चे की
जिम्मेदारी निभाने के साथ पढ़ाई में भी सफलता प्राप्त की। संदीप ने अपने
माता-पिता को आदर्श बताते हुए सफलता का श्रेय सास-ससुर, पति व बहन को दिया।
-----------------------
पूनम ने फिजिक्स में की जेआरएफ उत्तीर्ण:
सेक्टर-एक की बहू पूनम यादव ने भौतिकी विषय में नेट जेआरएफ की परीक्षा
उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। जिले के गांव खंडोडा में जन्मी
तथा ग्रामीण परिवेश में पली पूनम ने 131वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने
सफलता का श्रेय पति श्रवण कुमार, सास सुमन देवी, दादी मां सुमित्रा देवी
तथा ससुर आचार्य रामतीर्थ को दिया है। इस उपलब्धि पर अहीर कॉलेज के
प्राचार्य डॉ. ओएस यादव, डॉ. जोगेंद्र ¨सह, डॉ. हरीश यादव, डॉ. अर¨वद यादव,
डॉ. शुभ्रा यादव, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् व सेक्टर-एक हवन परिवार के
सदस्यों ने बधाई दी।
---------------------
हनुमत ने गणित में सफलता पाई
गांव पाली निवासी हनुमत यादव ने गणित विषय से नेट उत्तीर्ण की है।
उन्होंने 159वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसने अपनी इस
सफलता का श्रेय अध्यापकों, दादा स्व. मामन ¨सह को दिया। मास्टर कंवर ¨सह,
मा. सत्यवीर यादव, मा. शमशेर, ताऊ रामोतार, सूबे ¨सह, वेदपाल, पिता
रामेश्वर व माता सावित्री देवी को दिया।
------------------
फिजिक्स में पूजा ने पाई सफलता:
गांव मोहदीनपुर निवासी पूजा यादव ने फिजिक्स में ऑल इंडिया 224 वां
रैंक प्राप्त कर जिले व गांव का नाम रोशन किया है। पूजा ने अपनी इस उपलब्धि
का श्रेय अपने पिता बिरेंद्र ¨सह व माता को दिया। पूजा ने एमएससी
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वह किशनलाल
पब्लिक कालेज में सहायक प्रोफेसर है। पूजा की इस उपलब्धि पर गांव की सरपंच
सुदेश यादव ने बधाई दी।
--
सखियों ने एक साथ सफलता प्राप्त की :
गांव करनावास तथा खड़गवास की दो बेटियों ने नेट (जेआरएफ) की परीक्षा
उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया है। ये दोनों सखियां पहली कक्षा से अब तक साथ
पढ़ रही हैं और अपनी सभी कक्षाएं मेधा सूची में उत्तीर्ण की हैं। करनावास
निवासी रसायन शास्त्र प्राध्यापक भीम ¨सह यादव की पुत्री प्रिया यादव ने
जहां 90वां स्थान प्राप्त किया, वहीं खड़गवास निवासी विज्ञान अध्यापक राजपाल
यादव की पुत्री निकीता यादव ने 83वां स्थान प्राप्त किया है। उक्त दोनों
छात्राएं ही इन दिनों दिल्ली आईआईटी के रसायन शास्त्र विभाग की एमएससी
फाइनल की परीक्षाएं दे रही है। दोनों छात्राओं ने सहपाठी के तौर पर पहली से
11वीं कक्षा रेवाड़ी के होली चाइल्ड स्कूल से, बारहवीं कक्षा आरपीएस रेवाड़ी
से, बीएससी मि¨रडा हाउस दिल्ली से तथा एमएससी आइआइटी दिल्ली से पढ़ते हुए
मुकाम हासिल की है।
-----
विकास ने जीव विज्ञान में प्राप्त की सफलता:
कोसली निवासी विकास यादव ने जीव विज्ञान में ऑल इंडिया में 17वां रैंक
प्राप्त कर जेआरएफ उत्तीर्ण किया। उन्होंने बीएससी जीव विज्ञान विषय से
दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से टॉपर रहते हुए की थी। विकास इस
समय भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु से जीव विज्ञान से पीएचडी कर रहे हैं।
उनके पिता यदु यादव अध्यापक और माता सविता यादव प्राचार्या हैं।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();