; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

छह प्राइमरी शिक्षकों को अब तक नहीं मिला मार्च का वेतन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका के अंतर्गत कार्यरत छह स्कूलों के शिक्षक अपने मार्च मास के वेतन के लिए अभी भी धक्के खा रहे हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक प्रधान सुरेश द्रविड़ का कहना है कि मार्च मास के बिल पास हो चुके थे लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों के इशारे पर इनको रद्द करवाया गया।


राजकीय प्राथमिक पाठशाला चीका मे मुख्य शिक्षक का पद रिक्त पड़ा था। गत दिनों इस पाठशाला में सुरेश चन्द्र ने अस्थायी तौर पर ट्रांसफर ड्राइव तक मुख्य शिक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया, लेकिन इसी पद पर सरकपुर में कार्यरत मुख्य शिक्षक प्रवीण कुमार का वेतन निकलवाया जा रहा था। सुरेश चंद्र इससे पूर्व राजकीय प्राथमिक पाठशाला मूंदड़ी में कार्यरत थे।

अब उनको राजकीय प्राथमिक पाठशाला चीका में नियुक्त किया गया लेकिन उक्त पद पर पहले से ही प्रवीण कुमार की सैलरी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कैथल के आदेशानुसार निकलवाई जा रही थी। इस सारी उलझन के चलते छह शिक्षक अपना मार्च माह का वेतन पाने से वंचित रह रहे है।

शिक्षकों को वेतन देने में कोई टेक्निकल दिक्कत आ रही है। वेतन को लेकर बजट की कोई दिक्कत नहीं है। ये शिक्षक आज भी मुझसे मिले आए थे। उम्मीद है कि इसी सप्ताह इन्हें वेतन मिल जाएगा। रामेश्वर दास, प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();