हिसार। नारनौंद क्षेत्र की नौ वर्षीय बच्ची ने दरिदंगी के बाद खाना-पीना
छोड़ दिया था। जब बच्ची की दादी उसे नहला रही थी तो उसे बच्ची के शरीर पर
कुछ निशान दिखे। इसके बाद बच्ची से बातचीत की गई तो उसने रोते हुए पूरी
कहानी सुना दी।
नारनौंद में दुष्कर्म का शिकार बनी 9 साल की बच्ची
फिलहाल अस्पताल में है। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा की हालत अभी सही नहीं
है। छात्रा के शरीर पर कई जगह निशान मिले हैं। इसमें शरीर पर खरोंच के
निशान हैं। बच्ची को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के
चिकित्सक अभी तक इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। दिसंबर 2017 में
एक मासूम स्कूल में दरिंदगी का शिकार होने से बच गई थी। स्कूल की मेड ने
दरिंदे के इरादों को भांपते हुए उस पर हमला बोलकर छात्रा को बचाया था।
यह लिखवाया एफआईआर में
शुक्रवार
को जब में टायलेट करने के लिए बाथरूम की ओर जा रही थी तो पीछे से म्यूजिक
टीचर ने मुझे पकड़ लिया। वहां मुझे पहले थप्पड मारे फिर मेरे साथ गंदी हरकत
की। इसके बाद मुझे धमकी दी कि यह बात किसी को मत बताना नहीं तो स्कूल से
निकाल दूंगा। तुझे जान से भी मार दूंगा।
छह महीनों में मासूमों के साथ दरिंदगी के दस केस आए सामने
मासूम
छात्राएं अपनों का ही शिकार बन रही है। पिछले छह महीनों में मासूमों के
साथ दरिंदगी के करीब दस केस सामने आए। इसमें सभी केस में आरोपी उसके बेहद
करीबी हैं। उकलाना में निर्भया कांड जैसी दरिंदगी का शिकार मासूम के पड़ोसी
ने ही बनाया। इसमें आरोपी भी नाबालिग था। बहबलपुर में छात्रा अपने
परिचितों की हवस की भेंट चढ़ी। आदमपुर में मासूम के साथ स्कूल में रेप का
प्रयास करने वाला भी पड़ोस का युवक था। नारनौंद में आठ साल की मासूम से
दरिंदगी का आरोप चाचा पर है। बरवाला के गांव में पिता ही अपनी बेटी का शोषण
कर रहा था। बालसमंद रूट के गांव में मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी भी
उसका पिता है। अब नारनौंद में नौ साल की छात्रा से रेप का आरोपी शिक्षक है।
कब-कब मासूम बने शिकार
9 दिसंबर 2017 को उकलाना में सात साल की मासूम के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी कर हत्या।
15 दिसंबर 2017 बहबलपुर में छात्रा के साथ रेप।
14 दिसंबर 2017 आदमपुर में छात्रा के साथ रेप का प्रयास।
फरवरी 2018 में हिसार के मॉडल टाउन एरिया में सात साल की मासूम से दरिंदगी।
18 अप्रैल 2018 नारनौंद में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी।
15 जुुलाई 2018 बास के एक स्कूल में तीसरी क्लास की छात्रा से दरिंदगी।
14 जुलाई 2018 करीब 11 साल की बच्ची से उसके पिता ने ही दरिंदगी की।
सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने की मांग
गांव
के लोगों ने सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी लगवाने की मांग की हैै। गांव के
लोगों ने कहा कि स्कूलों में सीसीटीवी होंगे तो कुछ हद तक निगरानी की जा
सकेगी। इसके लिए प्रशासन को लिखित में भी मांग की जाएगी।
अधिकतर
केस में मासूम अपने घर, स्कूल, पड़ोस में ही दरिंदगी का शिकार हो रही है।
काफी मामलों में तो छात्राएं अपनी बात परिजनों को बता ही नहीं पाती। हर एक
मां-बाप अपने बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी दें। उनसे लगातार बातचीत
कर पूछते रहें।
-सुनीता यादव, चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर, हिसार
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();