Facebook

Govt Jobs India - Alerts

5 अध्यापकों के ट्रांसफर के विरोध में पीएसयू ने डीसी दफ्तर को घेरा

शिक्षा विभाग की ओर से ताबड़तोड़ किए जा रहे तबादलों की कड़ी में जिला शिक्षा सिखलाई संस्था (डाइट) दियोण के एक साथ 5 अध्यापकों को तब्दील कर दिया जिससे अब डाइट में सिर्फ 3 अध्यापक ही बचे रह गए हैं और उनमें से भी एक की अगले महीने रिटायरमेंट हैं।
नए शिक्षा सत्र में डाइट में 200 विद्यार्थी दाखिल हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए अब सिर्फ 3 अध्यापक ही रह गए हैं, ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। डाइट में सेंक्शन 20 पोस्टों पर सिर्फ 8 अध्यापक ही बचे थे और उनमें से भी 5 ट्रांसफर कर दिए गए। अध्यापकों के अभाव में विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित होने का पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने कड़ा संज्ञान लिया है और सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरू कर दिया। मंगलवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने डीसी मुख्यालय का घेराव करके शिक्षा सचिव के खिलाफ नारेबाजी की। मिनी सचिवालय के बाहर लगातार डेढ़ घंटा तक धरना-प्रदर्शन में पहुंचे एसडीएम बलजिंदर सिंह को मुख्यमंत्री व शिक्षा सचिव के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा। यूनियन की जिला नेता संगीता रानी ने बताया कि पंजाब में 17 डाइट हैं, हरेक डाइट में 200 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। बठिंडा के दियोण में डाइट में भी 200 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं जबकि डाइट में कुल 20 पोस्टें होने के बावजूद सिर्फ 8 अध्यापक ही पढ़ा रहे हैं और इनमें से भी 5 अध्यापकों को ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि बाकी 3 अध्यापक रह चुके हैं जिनमें से एक अध्यापक की रिटायरमेंट है। विद्यार्थी नेता सिमर व सपना ने बताया कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने अध्यापकों का तबादला किया जिससे डाइट के विद्यार्थियों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर अमन, गगनप्रीत कौर, रूपिंदर कौर, सुमनप्रीत कौर, रीतू रानी, मनदीप कौर, भोली कौर, सुखप्रीत कौर, संजीव, रांझा सिंह, मनजिंदर, सुखप्रीत कौर रहे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();