Facebook

Govt Jobs India - Alerts

हरियाणा के कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को बड़ी राहत, मिली ये खास सौगात!

चंडीगढ़। कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को बड़ी राहत मिली है। सरकारी कॉलेजों में अस्थायी रूप से लगे कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर्स और लैब सहायकों को छुट्टियों का मानदेय भी मिलेगा।
इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिये थे, जिसका उच्चतर शिक्षा विभाग ने पालन करते हुए कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 17 अगस्त तक रिपोर्ट भी मांगी है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में पहले भी उच्चतर शिक्षा विभाग को आदेश जारी किया था, लेकिन अधिकतर कॉलेजों ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई थी।

सीएम खट्टर खोलने वाले हैं नई नौकरियों का पिटारा! पढ़िए मुख्यमंत्री की कई बड़ी घोषणाएं

इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बीते 7 अगस्त को सुनवाई के दौरान कहा था कि छुट्टियों के दौरान भी इन कर्मचारियों को मानदेय दिया जाना चाहिए। अब इस मामले में उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों के मानदेय तुरंत जारी करने के निर्देश दिये हैं।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();