; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अध्यापकों ने पूरा वेतन न मिलने तक किया संघर्ष का एलान

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : मॉडल आदर्श स्कूल कर्मचारी एसोसिएशन पंजाब अधीन सरकारी मॉडल, आदर्श स्कूल रामनगर की मी¨टग राज्य सचिव जगजीत ¨सह की अगुवाई में हुई।
इसमें पंजाब सरकार की ओर से मॉडल आदर्श स्कूलों के स्टाफ को रेगुलर करने के लिए प्राथमिक वेतन पर विभाग में काम करने या फिर वेतन सुरक्षित कर सोसायटी अधीन रेगुलर करने की दोनों प्रपोजलों को नकारा गया। अध्यापकों की ओर से पूरा वेतन व पूरी सुविधा समेत शिक्षा विभाग में सेवाएं रेगुलर करवाने के लिए संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया गया। इस मौके पर राज्य प्रधान डॉ. अमृतपाल ¨सह सिद्धू ने बताया कि एक तरफ सरकार सांझा अध्यापक मोर्चा के द्वारा अध्यापकों को रेगुलर करने की बातचीत चला रही है, वहीं दूसरी तरफ फूट डालने की नीति तहत गैर संवैधानिक पोल का प्रयोग किया जा रहा है। इस मौके पर चेयरमैन रमेश माकड़, मोना ¨सगला, नेहा ¨सगला, गुनवंत कौर, नीना, सोनिया रानी, जगजीत ¨सह, रजनी बाला, अंजली जुनेजा, विजय रानी, हरदीप ¨सह मान, निशा रानी, राजदीप कौर, मुनीश मिगलानी, जसगीर ¨सह, म¨हदर कौर, कुलदीप कौर, कृष्णा देवी, जसवीर कौर आदि उपस्थित थे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();