; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हाजिरी लगाने से मना करने पर संस्कृत शिक्षक ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य को प्रार्थना सभा में पीटा, छुड़ाने पर आए श्रमिक पर भी बरसाए

चरखी दादरी। गांव पिचोपा कलां स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेट आए एक शिक्षक को हाजिरी न लगाने देना कार्यवाहक प्रधानाचार्य को भारी पड़ गया। उक्त शिक्षक ने प्रार्थना सभा में बच्चों के सामने ही प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं स्कूल परिसर में टाइलें लगाने का काम कर रहा श्रमिक जब बीच-बचाव करने आया तो उस पर भी डंडे बरसाए गए। दोनों घायलों को चरखी दादरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पुलिस बाढड़ा थाना पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल राजकुमार ने बताया कि वह पिचोपा राजकीय स्कूल का कार्यवाहक प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने बताया कि इसी स्कूल में संस्कृत टीचर भी है जोकि अक्सर स्कूल में लेट आता है। उन्होंने बताया कि पहले भी वो कई दफा उसकी गैर हाजिरी रजिस्टर में लगा चुके हैं, इसके चलते उक्त शिक्षक उनसे पहले भी कई बार तू-तड़ाक कर चुका है। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को उक्त शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचा था। जब उन्होंने उससे आदत सुधारने को कहा तो वह गाली-गलौज पर उतर आया। उन्होंने इसकी जानकारी झोझूकलां बीईओ धनसिंह श्योराण को भी दी।
घायल प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह भी उक्त शिक्षक करीब सवा आठ बजे स्कूल में पहुंचा। इस दौरान प्रार्थना सभा सत्र चल रहा था। उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक को उन्होंने प्रार्थना सभा के बाद ही हाजिरी लगाने की बात कही। इस पर वह भड़क उठा और बच्चों के सामने ही गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त शिक्षक ने उन पर डंडे से भी हमला कर दिया जिसमें उन्हें चोटें आई। प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि संस्कृत शिक्षक ने उसकी पिटाई करने के साथ-साथ धमकी भी दी। घटना से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में टाइलें लगवाने का कार्य भी करवाया जा रहा है। शिक्षक के मार-पिटाई करने वहां काम कर रहा श्रमिक अजय जब बीच-बचाव करने उनके पास पहुंचा तो उक्त शिक्षक ने उस पर भी डंडे बरसा दिए जिसमें अजय को भी चोटें आई। शुक्रवार शाम करीब छह बजे प्रधानाचार्य राजकुमार उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे और यहां दाखिल हो गए। वहीं, घायल अजय भी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। मामले की सूचना पाकर बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों के बयान दर्ज कर लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने चरखी दादरी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने स्कूल में तैनात संस्कृत शिक्षक पर मारपीट और गाली-गलौज के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
-सूरजभान, बाढड़ा थाना प्रभारी

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();