Facebook

Govt Jobs India - Alerts

गैरहाजिर मिले शिक्षक, कारण बताओ नोटिस जारी

एक संवाददाता, फिरोजपुर झिरका मेवात मॉडल स्कूल नगीना में मंगलवार को एसडीएम प्रशांत अटकान औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एक महिला सहित 4 टीचर गैर हाजिर मिले। स्कूल में बिना बताए गैर हाजिर रहे टीचर्स को शोकॉज नोटिस जारी किया गया।
एसडीएम दोपहर को स्कूल पहुंचे थे, उन्होंने वहां क्लास रूम चेक किए। इस दौरान उन्हें 4 अध्यापक गैर हाजिर मिले। उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी को भी चेक किया। यहां किताबें बिखरी पड़ीं थी। इसे देखते ही वह भड़क उठे। प्रशांत अटकान ने लाइब्रेरियन वीपी मिश्रा की जमकर क्लास ली। उन्होंने आदेश दिए कि भविष्य में लाइब्रेरी को वे बेहतर तरीके से रखें। उन्होंने नगीना की उपतहसील भवन व पटवारियो के कार्यालयों का निरीक्षण किया। उपतहसील की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को नए सिरे से बनवाने के लिए उन्होंने उपायुक्त नूंह को लिखा है। पटवारियों के कार्यालयों का दौरा किया गया। जिन पटवारियों का काम सही पाया उनकी पीठ थपथपाई गई। एसडीएम ने बताया कि 4 अध्यापकों को शोकॉज नोटिस भेजे गए हैं। इसका जवाब आने पर ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();