; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

ऑन लाइन आवेदन भरने का पहला दिन, कैसे भरें आवेदन ?

रोहतक। नियम 134 ए के तहत अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिलवाने की इच्छा रखने वाले अभिभावकों को दाखिला फार्म भरने से पहले ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार को जिले के शिक्षा कार्यालय में एक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों को आवेदन भरने की जानकारी दी जानी थी परंतु तकनीकी गड़बड़ी से के कारण दो बजे शुरू होने वाली यह कॉफ्रेंस नहीं हो पाई।
जिसके चलते जिला व खंड स्तर के अधिकारी लगभग डेढ़ घंटे तक कनैक्शन जुड़ने व अगले निर्देशों के इंतजार में जिला शिक्षा कार्यालय में बैठे रहे।
प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से नियम 134 ए के तहत दाखिला पाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के अनुसार 28 मार्च से बीईओ व बीईईओ के पास आवेदन आने शुरू हो जाएंगे। इन दाखिला प्रक्रिया के तहत जिला व खंड स्तर के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक वीडियो कॉफ्रेंस करनी थी। परंतु तकनीकी कारणों से यह वीडियो कॉफ्रेंस नहीं हो पाई। जिसके चलते हो सकता वीरवार को अधिकारियों या अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़े।

बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक होनी थी। परंतु तकनीकी कारणों से यह बैठक नहीं हो पाई। अब यह बैठक वीरवार को सुबह दस बजे जिला शिक्षा कार्यालय में होगी। - परमेश्वरी हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी, रोहतक।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();