चंडीगढ़, [डॉ. सुमित सिंह श्योराण]। चंडीगढ़ शिक्षा
विभाग ने टीजीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी करने की तैयारी
कर ली है। सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत 196 ट्रेंड ग्रेजुएट
टीचर(टीजीटी) की भर्ती प्रक्रिया अगले दो महीने में पूरी कर नए शिक्षकों को
ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए जाएंगे। विभाग ने जेबीटी के 418 पदों को भरने
के बाद टीजीटी शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है। लोकसभा चुनाव के बीच
में टीजीटी भर्ती प्रक्रिया लटक गए थी।
सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने नए टीजीटी शिक्षकों को अगस्त अंत तक ज्वाइनिंग कराने का शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस संबंध में अधिकारियों की अहम बैठक हुई है। टीजीटी भर्ती भी लिखित परीक्षा की मेरिट से होगी। चंडीगढ़ में टीजीटी के लिए 15 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इस बार शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी चंडीगढ़ स्थित रिक्रूटमेंट एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर ट्रेङ्क्षनग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) को सौंपी है। 2015 में टीचर भर्ती घोटाले के बाद शिक्षकों की भर्ती यूटी प्रशासन के लिए बड़ा चैलेंज बन गई थी।
15244 युवाओं ने किया है आवेदन
टीजीटी शिक्षक भर्ती में कुल 15244 युवाओं ने आवेदन किया हैं। नए शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा से ही होगा। रिक्रूटमेंट एजेंसी और शिक्षा विभाग आगामी 27 और 28 जुलाई को दो चरणों में लिखित परीक्षा लेगा। परीक्षा सुबह के सत्र में 9.30 से 12 बजे और दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगी। 27 जुलाई को सुबह के सत्र में सोशल साइंस और नॉन मेडिकल(साइंस) और दोपहर बाद के सत्र में मैथ्स विषय की परीक्षा होगी। 28 जुलाई को सुबह के सत्र में पंजाबी, मेडिकल साइंस की परीक्षा होगी और शाम के सत्र में अंग्रेजी और ङ्क्षहदी विषय के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी।
हरियाणा और पंजाब से सबसे अधिक आवेदन,ट्रांसजेंडर भी आवेदक
टीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए देश भर से आवेदन आए हैं। भर्ती के लिए 10960 महिला और 4280 पुरुष उम्मीदवार हैं। टीजीटी के लिए सबसे अधिक 6600 आवेदन हरियाणा से हैं। पंजाब से 5200,चंडीगढ़ से 1365,हिमाचल से 340,दिल्ली से 660 के अलावा केरल ,कर्नाटक,उड़ीसा और गोवा से भी आवेदन किए गए हैं। चंडीगढ़ में टीचर भर्ती में पहली बार 6 ट्रांसजेंडर ने भी आवेदन किया है। सोशल साइंस के लिए 3500,ङ्क्षहदी 1325, अंग्रेजी 1060,पंजाबी 1320 और नॉन मेडिकल के लिए 740 आवेदन आए हैं।
भर्ती का शेड्यूल
- 23 से 26 जुलाई शाम 5 बजे तक एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- 27 और 28 जुलाई को होगी लिखित परीक्षा
- 29 जुलाई को आंसर की जारी कर दी जाएगी।
- एक अगस्त तक ऑब्जेक्शन मांगे जाएंगे।
- 15 अगस्त तक लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने नए टीजीटी शिक्षकों को अगस्त अंत तक ज्वाइनिंग कराने का शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस संबंध में अधिकारियों की अहम बैठक हुई है। टीजीटी भर्ती भी लिखित परीक्षा की मेरिट से होगी। चंडीगढ़ में टीजीटी के लिए 15 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इस बार शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी चंडीगढ़ स्थित रिक्रूटमेंट एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर ट्रेङ्क्षनग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) को सौंपी है। 2015 में टीचर भर्ती घोटाले के बाद शिक्षकों की भर्ती यूटी प्रशासन के लिए बड़ा चैलेंज बन गई थी।
टीजीटी शिक्षक भर्ती में कुल 15244 युवाओं ने आवेदन किया हैं। नए शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा से ही होगा। रिक्रूटमेंट एजेंसी और शिक्षा विभाग आगामी 27 और 28 जुलाई को दो चरणों में लिखित परीक्षा लेगा। परीक्षा सुबह के सत्र में 9.30 से 12 बजे और दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगी। 27 जुलाई को सुबह के सत्र में सोशल साइंस और नॉन मेडिकल(साइंस) और दोपहर बाद के सत्र में मैथ्स विषय की परीक्षा होगी। 28 जुलाई को सुबह के सत्र में पंजाबी, मेडिकल साइंस की परीक्षा होगी और शाम के सत्र में अंग्रेजी और ङ्क्षहदी विषय के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी।
टीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए देश भर से आवेदन आए हैं। भर्ती के लिए 10960 महिला और 4280 पुरुष उम्मीदवार हैं। टीजीटी के लिए सबसे अधिक 6600 आवेदन हरियाणा से हैं। पंजाब से 5200,चंडीगढ़ से 1365,हिमाचल से 340,दिल्ली से 660 के अलावा केरल ,कर्नाटक,उड़ीसा और गोवा से भी आवेदन किए गए हैं। चंडीगढ़ में टीचर भर्ती में पहली बार 6 ट्रांसजेंडर ने भी आवेदन किया है। सोशल साइंस के लिए 3500,ङ्क्षहदी 1325, अंग्रेजी 1060,पंजाबी 1320 और नॉन मेडिकल के लिए 740 आवेदन आए हैं।
- 23 से 26 जुलाई शाम 5 बजे तक एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- 29 जुलाई को आंसर की जारी कर दी जाएगी।
- 15 अगस्त तक लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।