पानीपत. ग्रुप-सी व शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर
भर्ती में इंटरव्यू खत्म कर दिए गए हैं। इनका चयन अब 90 अंकों की लिखित
परीक्षा व सामाजिक आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले 10 अंकों के अनुसार होगा।
प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है।
परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षा का समय कितना होगा, यह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से तय किया जाएगा। अभी तक स्कूल अध्यापक, शैक्षिक पर्यवेक्षक का चयन स्क्रिनिंग टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर होता था। 24 अंक का इंटरव्यू होता था।
16 अंक अनुभव के निर्धारित किए हुए थे। एक साल के अनुभव के 2 अंक दिए जाते थे। इंटरव्यू, अनुभव, स्क्रिनिंग टेस्ट आदि के अंक मिलाकर मेरिट तैयार होती थी। अब सिर्फ लिखित परीक्षा ही होगी। हरियाणा राजकीय प्राथमिक संघ के पूर्व सचिव चंद्रहास ने कहा कि सरकार की इस पॉलिसी से भर्ती में पारदर्शिता आएगी।
ग्रुप-डी के कर्मचारियों को पद-विभाग बदलने का मिलेगा मौका :
ग्रुप-डी के नियुक्त कर्मचारियों को पद या विभाग बदलने का अवसर दिया गया है। इसके लिए 26 जून से एचएसएससी की वेबसाइट पर तय प्रोफोर्मा में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शर्त है कि कर्मचारी को पिछली सेवा का लाभ नए पद या विभाग में वरिष्ठता के प्रति नहीं दिया जाएगा। चुने गए पद या विभाग में तभी नियुक्ति मिलेगी, जब उस विभाग में पद खाली होगा। जनवरी में ग्रुप-डी के 18 हजार से ज्यादा पदों भर्तियां की गई थीं।
परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षा का समय कितना होगा, यह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से तय किया जाएगा। अभी तक स्कूल अध्यापक, शैक्षिक पर्यवेक्षक का चयन स्क्रिनिंग टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर होता था। 24 अंक का इंटरव्यू होता था।
16 अंक अनुभव के निर्धारित किए हुए थे। एक साल के अनुभव के 2 अंक दिए जाते थे। इंटरव्यू, अनुभव, स्क्रिनिंग टेस्ट आदि के अंक मिलाकर मेरिट तैयार होती थी। अब सिर्फ लिखित परीक्षा ही होगी। हरियाणा राजकीय प्राथमिक संघ के पूर्व सचिव चंद्रहास ने कहा कि सरकार की इस पॉलिसी से भर्ती में पारदर्शिता आएगी।
ग्रुप-डी के कर्मचारियों को पद-विभाग बदलने का मिलेगा मौका :
ग्रुप-डी के नियुक्त कर्मचारियों को पद या विभाग बदलने का अवसर दिया गया है। इसके लिए 26 जून से एचएसएससी की वेबसाइट पर तय प्रोफोर्मा में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शर्त है कि कर्मचारी को पिछली सेवा का लाभ नए पद या विभाग में वरिष्ठता के प्रति नहीं दिया जाएगा। चुने गए पद या विभाग में तभी नियुक्ति मिलेगी, जब उस विभाग में पद खाली होगा। जनवरी में ग्रुप-डी के 18 हजार से ज्यादा पदों भर्तियां की गई थीं।