; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग में सभी कर्मियों की सर्विस बुक हो रही ऑनलाइन, 35 फीसदी काम पूरा

शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जा रहा है। कर्मचारियों की सर्विस बुक सहित अन्य दस्तावेज निदेशालय में बैठे अधिकारी एक क्लिक पर देख सकेंगे। वहीं कर्मचारी भी तमाम जानकारी आॅनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। अभी तक जिले में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में कार्यरत शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों का 35 फीसदी रिकाॅर्ड ऑनलाइन किया जा चुका है।


विभाग को 20 दिसंबर तक शिक्षक सहित सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक के अलावा अन्य दस्तावेज को ऑनलाइन करना होगा। शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को यह एचआरएमएस पर अपलोड करने के बाद वापस भेजा जा रहा है। इसके बाद विभाग की ओर से इसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे शिक्षा निदेशालय की बेवसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। डाटा ऑनलाइन होने के बाद कर्मचारियों की एसीपी से लेकर, प्रमोशन, छुट्टी आदि ऑनलाइन स्वीकृत हो जाएगी। डीईईओ ने बताया कि हमारे विभाग में 2140 के करीब शिक्षक सहित अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 35 फीसदी कर्मचारियों की सर्विस बुक को ऑनलाइन किया जा चुका है।

कर्मचारियों को दिया जाएगा आईडी व पासवर्ड

अधिकारियों ने बताया कि सर्विस बुक अपलोड होने के बाद सभी कर्मचारियों का अकाउंट खुलेगा और उन्हें आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा। इसके जरिए उन्हें विभाग के सभी निर्देश की जानकारी होगी।

कर्मचारी ऑनलाइन कर सकेंगे सुविधाओं की मांग

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्विस बुक ऑनलाइन होने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को जो आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा, इसके जरिए वह अपनी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा प्रमोशन से लेकर सभी सुविधाओं की मांग ऑनलाइन कर सकेंगे।



तेजी से किया जा रहा ऑनलाइन का काम

विभाग के 35 फीसदी कर्मचारियों की सर्विस बुक को ऑनलाइन कर दिया गया है। इससे कर्मचारी विभाग की सुविधा और अपने जीपीएफ की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। 20 दिसंबर तक इसे ऑनलाइन करना है। - डॉ. विजय लक्ष्मी, डीईईओ, रोहतक 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();