गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने प्रदेश के शिक्षकों को लेकर विवादित बयान दिया है। गुरुग्राम में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के आधे से ज्यादा टीचर प्रॉपर्टी डीलरी कर रहे हैं। स्कूलों में उपस्थिति (अटेंडेंस) का ध्यान नहीं रखा जा रहा।
सांसद सुशील गुप्ता प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पर पार्टी की ओर से जारी पोल-खोल अभियान के बारे में बोल रहे थे। बाद में उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि उनका मतलब था कि टीचर पढ़ाई की बजाय दूसरे काम करने में लगे हैं। सरकार की ओर से इनकी निगरानी नहीं हो पा रही है।
तीन दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई
थी। बचपन के स्कूल, रोहतक के भाली आनंदपुर गांव कर इस तस्वीर को पोस्ट कर
उन्होंने यादें ताजा की थीं। गुप्ता ने स्कूल की तस्वीर री-ट्वीट करते हुए
स्कूल की दशा पर सवाल उठाए थे। उसके बाद हरियाणा भाजपा की ओर से गांव में
बन रहे स्कूल के नए भवन की तस्वीर डाली गई थी। भाजपा की ओर से गुप्ता को
यहां आकर स्कूल की दशा देखने की चुनौती दी गई थी।
मंगलवार को सुशील गुप्ता के निर्देश पर पार्टी के सेंट्रल हरियाणा जोन
संयोजक अश्वनी देशवाल ने स्कूल का दौरा किया और दरी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे
नौनिहालों व टूटी दीवारों की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। गुप्ता ने
कहा कि री-ट्वीट के बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है।
देशवाल ने कहा कि भाली गांव से शुरूआत की गई है। अब प्रदेश के एक-एक स्कूल
की दशा जनता के साथ साझा कर सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोली जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद शिक्षा
व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। चंडीगढ़ और सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल)
का स्थाई समाधान कराया जाएगा। प्रेसवार्ता में उनके साथ पूर्व विधायक उमेश
अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा प्रभारी बीरसिंह उर्फ बीरू सरपंच, जिलाध्यक्ष
मुकेश डागर, डॉ. सारिका वर्मा भी उपस्थित रहे