Teachers Recruitment In Haryana: हरियाणा के कालेजों में भर्ती होंगे 3000 से अधिक शिक्षक, HPSC से होगी भर्ती

 राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होने वाली है। कालेजों में 1535 शिक्षकों की भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा जा चुका है। इसके अलावा 1500 और शिक्षकों की भर्ती के लिए भी इसी महीने आयोग को पत्र भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति तैयार करने के संबंध में सर्वे किया जाए।

शिक्षकों से उनके स्थानों का विकल्प लिया जाए। विषयवार तथा मांग के अनुरूप नीति तैयार की जाएगी। इस नीति से विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को तो लाभ होगा ही और शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा पीएचडी और एमफिल के लिए वेतनवृद्धि को मर्ज करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी। विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए यूजीसी नियमों के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को लागू करने और सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग पर भी अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पदोन्नति, चाइल्ड केयर लीव, स्टडी लीव व अन्य मामलों को एक तय सीमा के अंदर निपटाने के निर्देश दिए। जो शिक्षक उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्यालय में संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आएंगे, वे तीन साल तक अपनी सेवाएं देंगे और इसके बाद उनका तबादला किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों में चल रहे सेल्फ फाइनेंस के कोर्स में छात्रा का रुझान बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को एल्युमनाई से संपर्क कर इन शिक्षण संस्थानों को वित्तीय रूप से सहयोग करने की भी अपील की जानी चाहिए ताकि शोध के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्य किये जा सकें।

मुख्यमंत्री ने नीट की टापर तनिष्का को फोन पर दी बधाई

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीट परीक्षा में आल इंडिया टापर महेंद्रगढ़ निवासी तनिष्का से फोन पर बात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने हरियाणा का मान बढ़ाया है। आप अच्छी डाक्टर बन कर प्रदेश व देश के लोगों की सेवा करें, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।

सीएम ने तनिष्का से कहा कि भविष्य में शिक्षा से संबंधित या अन्य किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो सरकार को बताएं, प्रदेश सरकार हर कदम पर आपकी मदद के लिए तैयार है। तनिष्का ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पिता अध्यापक हैं जिनका मार्गदर्शन मिलता रहा है। मुख्यमंत्री ने तनिष्का के माता-पिता से भी बात की और उन्हें भी बेटी की इस उपलब्धि पर बधाई दी।

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts