जागरण संवाददाता, रोहतक : सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण शिक्षा विभाग को बेचने पर उतारू है। स्कूलों में शिक्षक के कई पद खाली पड़े है इसके बावजूद स्कूलों से मनमाने तरीके से शिक्षकों को निकाला जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन शिक्षक विरोधी नीतियों को लेकर बृहस्पतिवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने संपर्क अभियान चलाया। अभियान के तहत संघ की तीन टीमों ने जिले के शिक्षकों से मिलकर सरकार की गलत नीतियों के विरोध में समर्थन मांगा।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान वजीर ¨सह ने बताया कि 23 अगस्त को शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए शिक्षक आक्रोश रैली का आयोजन करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए राज्य प्रधान के नेतृत्व में संघ की टीमों ने शहर के शिक्षकों से संपर्क कर सरकार की नीतियों के बारे में अवगत कराया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है। शिक्षक को बिना कारण निकाला जा रहा है। कई कंप्यूटर सहायक व टीचरों को निकाल दिया गया है। शिक्षकों का उत्पीडऩ किया जा रहा है जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग में अनियमितता के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ रैली निकाली जाएगी।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening