Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षकों से नहीं लिया जाएगा नॉन-टीचिंग कार्य

शिक्षा विभाग की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिया फैसला
पानीपत (नैन): शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत अब अध्यापकों को डाक के साथ-साथ नॉन-टीचिंग कार्य नहीं करने पड़ेंगे। शिक्षा विभाग ने यह निर्णय प्रदेश में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के निरंतर खराब आ रहे परिणामों को देखते हुए लिया है। 
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम काफी कमजोर रहा है। प्रदेश में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से भी कम अर्थात लगभग 42 प्रतिशत रहा, इनमें सबसे अधिक किरकिरी तो सरकारी स्कूलों की हुई क्योंकि सरकारी स्कूलों के लगभग 30 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके। निजी स्कूलों का परिणाम 53 फीसदी रहा। वहीं, 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 53.96 प्रतिशत रहा। सूत्रों की मानें तो खराब परिणाम को देखते हुए सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने को लेकर अध्यापकों से नॉन-टीचिंग कार्य को खत्म करने की दिशा में अहम फैसला लिया गया है।

शिक्षा विभाग की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिया फैसला

प्रदेश में अध्यापकों पर नॉन-टीचिंग वर्कलोड को कम करने की योजना को शीघ्र ही लागू किया जाएगा ताकि अध्यापक सरकारी स्कूलों में अपना सारा समय बच्चों की शिक्षा को दे सके। यह महत्वपूर्ण निर्णय शिक्षा विभाग की कुछ दिन पूर्व विभाग के प्रधान सचिव टी.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में हुई स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिया जा चुका है। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों से नॉन टीचिंग वर्क को समाप्त करने को लेकर रहा। निर्णय अनुसार अब अध्यापकों को नॉन-टीचिंग वर्क के लिए डी.ई.ओ. व बी.ई.ओ. के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब स्कूलों में सभी तार व अन्य डाक का काम मैनेजमैंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम से किया जाएगा। इस बैठक में एक ओर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि प्रदेश में तीसरी से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ओर अधिक बेहतर शिक्षा देने पर बल दिया जाए।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();